भारी बारिश ने प्रदेश भर में जमकर मचाया तांडव…आकाशीय बिजरी गिरने से दो बच्चों सहित कई लोगों की मौत; सीएम योगी ने दिए ये निर्देश-Video

April 10, 2025 by No Comments

Share News

Rain In Uttar Pradesh: आज उत्‍तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने जमकर तांडव मचाया. कहीं आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत हो गई है तो कहीं घर की छत पर छेद हो गया है तो वहीं कहीं पेट्रोल पंप के केबल में ब्लास्ट होने से कई उपकरण खराब हो गए.

तो वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसी के साथ ही फसल खराब होने पर मुआवजा देने के लिए भी कहा है.

बता दें कि मौसम विभाग के लखनऊ कार्यालय ने पहले ही गुरुवार के लिए चेतावनी जारी करते हुए सम्भावना जताई थी कि बारिश और आकाशीय बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिर सकती है।

फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चो की मौत हो गई है तो वहीं 5 लोग झुलस गए हैं. मवेशी चराने के दौरान महुए के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से ये घटना हुई है. ये घटना खागा तहसील के देवकली गांव से सामने आई है. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों के लेकर अस्पताल पहुंचे लोगों में बच्चों की मां बिलख-बिलख कर रोते हुए दिखाई दे रही है.

मैनपुरी

मैनपुरी के राधना फिलिंग स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हो गया है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से पैनल, डीपी, लाइट केबल में ब्लास्ट हुआ और कई उपकरणों में खराबी आ गई है। हालांकि गनीमत रही कि कर्मचारी बच गए. इसकी जानकारी पेट्रोल पंप मालिक हर्ष दुबे ने अधिकारियों को दे दी है.

सिद्धार्थ नगर

यूपी के सिद्धार्थ नगर में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय श्रमिक घनश्याम की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गौरा मंगुआ गांव में उस समय हुई जब घनश्याम बारिश में काम के लिए जा रहा था। वहीं सीतापुर के बिस्वां थाना अंतर्गत मोछ खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र (25) की मौत हो गई है साथ ही सकरान थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव में भारी बारिश के चलते एक दीवार ढहने से कुसुमा देवी (55) की मृत्यु हो गई। ये जानकारी पुलिस द्वारा दी गई. इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

सीतापुर में पांच लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर में पांच लोगों की मौत हो गई है। अपर जिलाधिकारी विशू राजा ने बताया कि बिजली गिरने की पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र नारखी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में हुई। यहां खेत पर काम कर रही महिला ललिता देवी (30) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है तो वहीं दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी की है जहां खेत पर काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।

घर में हो गया छेद

सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर के मुताबिक, बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर में गांव निवासी द्वारपाल मिश्रा के घर पर बुधवार देर रात तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और छत में छेद हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पंकज मिश्रा ने बताया कि इस घटना की सूचना तहसील प्रशासन दे दी गई है लेकिन अभी तक कोई राजस्व कर्मी नहीं पहुंचा है।

पानी में डूब गई कटी फसल

बता दें कि बहराइच के तराई क्षेत्र में रात से ही भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मिहींपुरवा, रुपईडीहा, बिछिया व नानपारा में रात से ही लगातार बारिश से इलाके के कई हिस्से डूब गए हैं. तो वहीं बहराइच, कैसरगंज, जरवलरोड की ओर सुबह आठ बजे से बारिश शुरू हुई. बारिश से सबसे अधिक फसलों को नुकसान हुआ है. तराई वाले इलाकों में खेतों में नौ इंच तक पानी भरने के कारण फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. तो वहीं कटी फसलें भी पानी में डूब गई हैं. ओलावृष्टि से गेंहू की फसल भी कई जगहों पर नष्ट हो गई है.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसी के साथ ही सीएम ने फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आंकलन करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपने के लिए भी कहा है. ताकि प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें-भूल जाओ अपनी पत्नी को….होने वाले दामाद के साथ भाग निकली सास; बेटी ने रो-रो कर लगाए मां पर गम्भीर आरोप-Video