भूल जाओ अपनी पत्नी को….होने वाले दामाद के साथ भाग निकली सास; बेटी ने रो-रो कर लगाए मां पर गम्भीर आरोप-Video

April 9, 2025 by No Comments

Share News

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी की शादी से 8 दिन पहले ही महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग निकली. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें महिला की बेटी ने अपनी मां पर ढाई लाख रुपये कैश और गहने लेकर भागने का आरोप लगाया है. इसी के साथ ये भी कहा है कि उसकी मां ने घर में 10 रुपए भी नहीं छोड़े.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवती ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले ही उसके होने वाले दूल्हे ने उसकी मां को मोबाइल गिफ्ट किया था और तभी से दोनों के बीच खूब बात होती थी लेकिन किसी को ये शक नहीं हुआ कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है. महिला के पति जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. तो वहीं बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है.

मां ने छीन लिए नई जिंदगी के सारे अरमान

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दादों थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी और बारात 16 अप्रैल को आने वाली थी लेकिन इससे पहले ही मां ही उसके होने वाले दुल्हे के साथ भाग गई. युवती ने रो-रो कर कहा है कि उसे मां की इस हरकत पर यकीन ही नहीं हो रहा है. उसकी अपनी ही मां ने उसकी नई जिंदगी के अरमान छीन लिए हैं. युवती ने कहा कि मां की इस हरकत के बाद शादी तो टूट गई. मुझे अपनी मां से तो कोई मतलब नहीं है लेकिन मां जो पैसा-जेवर घर से लेकर गई है, वह वापस लौटा दे. मां घर से पूरा कैश-जेवर लेकर गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े.

घंटों मां से बात करता था लड़का

लड़की के परिवारजनों ने बताया कि दामाद लगातार घर आता था और होने वाली सास के साथ घंटों अकेले बात करता रहता था लेकिन किसी को प्रेम प्रसंग वाली बात पर शक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही दामाद ने सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. इसके बाद दोनों की फोन पर खूब बातें होने लगीं. महिला रविवार 6 अप्रैल को घर से कैश-गहने लेकर फरार हो गई.

पति को भेज दिया था शादी का कार्ड बांटने

महिला के पति जीतेंद्र कुमार ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी की काली करतूत के बारे में बताते हुए कहा कि बारात 16 अप्रैल को आने वाली थी. पत्नी ने मुझे साली के पास बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए भेज दिया था. शादी को लेकर तैयारी चल रही थी लेकिन जब मैं कार्ड देकर वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली. पहले तो लगा कि किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं लौटी और न ही कोई फोन किया तो शक होने लगा और फिर बाद में पता चला कि वह होने वाले दामाद के साथ भाग गई है. ये जानने के बाद हम लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

कॉल डिटेल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जितेंद्र ने आगे मीडिया को बताया कि मामला सामने आने के बाद भी मुझे अपनी पत्नी पर शक नहीं हो रहा था फिर मैंने फोन पर कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि वह घंटों दामाद से बातें करती थी. पीड़ित जितेंद्र ने आगे बताया कि वह बेंगलुरु में रहकर कमाता है और बेटी की शादी के लिए घर आया था लेकिन इस घटना के बाद वह अब कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बचा. मेरी पत्नी ऐसा करेगी ये सोचा नहीं था. जितेंद्र ने आगे कहा कि उन्होंने दामाद को फोन किया था तो उसने कॉल किया तो उसने पत्नी को भूल जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-‘सर जी पास कर देना नहीं तो भूत बनकर…’ बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा कुछ ऐसा, वायरल हुई उत्तर पुस्तिका