Lucknow: इस प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में चल रही गाड़ियां आपस में भिड़ी…मचा हड़कंप

December 10, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow: मंगलवार यानी आज सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी के शहीदपथ पर कई गाड़ियां एक साथ भिड़ गईं. इसके बाद शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की फ्लीट में चल रही गाड़ियां आपस में भिड़ने की वजह से कई चालक चोटिल हो गए। घायल सुरक्षा कर्मी और चालकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि आज सुबह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला एयरपोर्ट से हजरतगंज गर्वनर हाउस के लिए निकले थे। लूलू माल के पास राज्यपाल और कुछ सुरक्षा कर्मियों की गाड़ियां आगे चल रही थी। पीछे फ्लीट में लगी जिप्सी के आगे भी कई वाहन चल रहे थे. इसी दौरान आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने राजपूताना मैरिज लॉन के सामने अचानक ब्रेक लगा दी। इस पर पीछे से करीब 80 से 100 की रफ्तार से चल रही बोलेरो, एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.

हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस उपायुक्त राजेश यादव, ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई और इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो वहीं राज्यपाल को सुरक्षा के घेरे में राजभवन भेजा गया।

सुरक्षित हैं राज्यपाल

अपर पुलिस उपायुक्त ने घटना को लेकर बताया कि राज्यपाल सुरक्षित हैं। उनकी गाड़ी पुलिस की गाड़ियों के साथ आगे थी। फिलहाल हादसे के कारण करीब एक घंटे तक शहीदपथ पर वाहनों का ‌आवागमन बाधित रहा. हालांकि जल्द ही क्रेन मंगवाकर गाड़ियां हटवाई गईं। तो वहीं आवागमन बाधित होने के दौरान सामान्य वाहनों को सर्विस लेन से गुजारा गया।

ये भी पढ़ें-मंच पर ही आदिल मोहम्मद ने अभिनेत्री प्रियंका की ‘फाड़’ दी ड्रेस! वायरल Video देख भड़के लोग