मंच पर ही आदिल मोहम्मद ने अभिनेत्री प्रियंका की ‘फाड़’ दी ड्रेस! वायरल Video देख भड़के लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो दिन से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि टीवी एक्ट्रेस प्रियंका हलदर की मंच पर ही उनके दोस्त आदिल मोहम्मद कैंची से ड्रेस कट कर उसे नई डिजाइन में तब्दील करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल इस वीडियो की यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं क्योंकि इसकी वजह भी बड़ी खास है, जिसे आप इस वीडियो को देखने के बाद खुद ही समझ जाएंगे.
फिलहाल यहां बता दें कि ये वीडियो स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के मंच से सामने आया है. दरअसल यह एक रियलटी शो है और इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इस शो में प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं. इसी कार्यक्रम में टीवी एक्ट्रेस प्रियंका हलदर ने अपने ड्रेस डिजाइन दोस्त आदिल मोहम्मद से ड्रेस कटवा दी और वो भी कमर के ऊपर के हिस्से की.
इसलिए वायरल है देख लीजिये 🤔 pic.twitter.com/zWfP4REyvC
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) December 10, 2024
फिलहाल इस वीडियो के वायरल होते ही प्रियंका हलदर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. प्रियंका ने इस शो में अपने दोस्त आदिल के लिए एक मॉडल के रूप में हिस्सा लिया था. आदिल एक ‘कॉस्ट्यूम कटर’है. एक मिनट से अधिक समय तक चले अपने एक्ट के दौरान हलदर लाल बॉडीकॉन ड्रेस में खड़ी दिखाई दे रही हैं तो वहीं आदिल मोहम्मद उनकी ड्रेस को एक नई डिजाइन देते नजर आ रहे हैं. इस शो में गेस्ट के रूप में कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और गायक टोनी कक्कड़ भी शामिल हुए थे.
बंगाल की रहने वाली हैं प्रियंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुचाबिक, प्रियंका 33 साल की हैं और वह बंगाल की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में वह मुंबई में रह रही हैं. मंच पर ही उन्होंने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है और उनका 15 साल का बेटा भी है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जाते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी. हलदर ने अपने बेटे को तब जन्म दिया जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. उनके पति नागपुर में रहते हैं, जो भारतीय रेलवे में काम करते हैं.
लोगों ने पति को धोखा देने का आरोप
प्रियंका को इंस्टाग्राम पर 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि हलदर क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में दिखाई दे चुकी हैं. इसके अलावा ‘उठा पटक 4’ में और डीडी नेशनल के शो में भी नजर आई थीं. फिलहाल इस वीडियो की वजह से प्रियंका की काफी भद्द पिट रही है. तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इनके पति को इनकी करतूतों के बारे में मालूम ही नहीं है. फिलहाल खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और यूजर्स की टिप्पणी के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि खबरस्टिंग नहीं करता.
Content के नाम पर अश्लीलता 🤮 pic.twitter.com/aqXkxL4RwQ
— Shah Rukh Khan (@imsrkmp) December 10, 2024
ये भी पढ़ें-मां रील बनाने के लिए कर रही थी डांस…डेढ़ साल का बच्चा पहुंच गया सड़क पर; दिल दहला देने वाला Video वायरल