Madhyamik Shikshak: 13 नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में शिक्षकों का हल्ला बोला, संगठन ने की ये अपील
Madhyamik Shikshak: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की प्रादेशिक कार्यसमिति के निर्णय के अनुसार आगामी 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय का घेराव कर के धरना/प्रदर्शन किया जाएगा।
शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं जैसे शिक्षकों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, एनपीएस खातों का अपडेट, पदौन्नति एवम अवशेषों का भुगतान आदि प्रमुख़ समस्याओं को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक, शिक्षा निदेशक कार्यालय के समक्ष 13 नवंबर 2024 को धरना/ प्रदर्शन करेंगे। जिलामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए कानपुर महानगर के समस्त शिक्षकों से अपील की वे भारी संख्या में लखनऊ पहुंच कर धरने को सफल बनायें।
ये भी पढ़ें-Viral Video: प्रधानाध्यापक ने बाबू को जूतों से पीटा…पांच मिनट देर से पहुंचे थे स्कूल