“आप कौन…?” जी भर गया तो पति ने पत्नी को किया पहचानने से इंकार; अंतर्जातीय प्रेम विवाह के साल भर बाद युवती का हुआ बुरा हाल
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के थाना क्षेत्र के गांव कुतूपुर निवासी रूबी ने अपने पति सुखदेव पाल पर आरोप लगाया है कि वह अब उसे नहीं पहचान रहा है. दरअसल उसका अंतर्जातीय प्रेम विवाह हुआ था. कई महीनो तक तो युवक उसके साथ रहा लेकिन फिर उसे छोड़कर कहीं चला गया और लौटा ही नहीं. फिलहाल न्याय पाने के लिए अब युवती थाने के चक्कर काट रही है और पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
इस सम्बंध में युवती का शिकायती पत्र सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है. इसी के साथ ही महिला की तस्वीर भी उसके पति के साथ वायरल हो रही है. इस वायरल शिकायती पत्र पर यूपी पुलिस ने मैनपुरी पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा है.
युवती ने बताया कि एक साल पूर्व कस्बा निवासी एक युवक के साथ उसने प्रेम विवाह किया था। तभी से वह पति के साथ रह रही थी लेकिन 12 फरवरी 2024 को पति उसे बिना कोई जानकारी दिए ही घर से चले गए. वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। युवती ने कहा कि पति की बात ससुराल वालों से रोजाना फोन पर होती है, लेकिन ससुरालवाले उसे पति का पता नहीं बता रहे थे और ससुरालवाले ये भी जानते थे कि उसका पति कहां गया है. युवती का कहना है कि प्रेम विवाह करने के कारण वह अपने मायके भी नहीं लौट सकती है.
इसी बीच पति के गांव में आने की जानकारी होने के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और ससुरालवालों ने उसे घर में नहीं घुसने दिया. रूबी का दावा है कि उसके पास उसके पति के साथ की कई तस्वीरें भी हैं. फिलहाल गुरुवार को भी रूबी न्याय मांगने के लिए थाने पहुंची लेकिन उसे सहयोग नहीं मिला. तो वहीं युवती ने शिकायती पत्र में अपनी पूरी समस्या लिखी है. (फोटो क्रेडिट @ps24mainpuri)
पीड़िता का यह है प्रार्थना पत्र pic.twitter.com/eUSrcypkcj
— परिधि समाचार मैनपुरी (@ps24mainpuri) January 2, 2025
ये भी पढ़ें-स्कूलों में छुट्टी करा दिया जाए…? DM के सवाल पूछने पर यूकेजी की छात्रा ने दिया ये जवाब-Video