स्कूलों में छुट्टी करा दिया जाए…? DM के सवाल पूछने पर यूकेजी की छात्रा ने दिया ये जवाब-Video
Mathura: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मथुरा के डीएम शैलेंद्र सिंह एक बच्ची से ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी कराने का आदेश दिया जाए या नहीं के बारे में पूछ रहे हैं. दरअसल वह कार्यालय में फरियादियों से उनकी फरियाद सुन रहे थे.
इसी दौरान एक फरियादी के साथ आई 5 साल की बच्ची को देख वे चौंक गए और फिर उसे अपने पास बुला लिया और उससे बात की. जिलाधिकारी के इस वीडियो की जमकर प्रशंसा की जा रही है.
#मथुरा : डीएम शैलेंद्र सिंह के कार्यालय में फरियादियों की लाइन में खड़ी 5 साल की बच्ची को देख वे चौंक गए। गोवर्धन निवासी रिंकू अपनी बेटी खुशी को डॉक्टर को दिखाने के साथ अपनी फरियाद सुनाने आए थे। डीएम ने बच्ची से बातचीत की, उसे काउंटिंग सुनाने को कहा, और उसकी प्रतिभा से खुश होकर… pic.twitter.com/cXcp8rn7TF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 30, 2024
दरअसल गोवर्धन निवासी रिंकू अपनी बेटी खुशी को डॉक्टर को दिखाने के लिए गए थे और फिर इसके बाद वह उसे अपने साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय अपनी फरियाद सुनाने के लिए पहुंच गए. डीएम ने बच्ची से बातचीत की, उसे काउंटिंग सुनाने को कहा और उसकी प्रतिभा से खुश होकर उसे चॉकलेट दी। इसी के साथ ही उससे पूछा कि ठंड में स्कूल की छुट्टी करा दी जाए तो बच्ची ने मना कर दिया. खुशी यूकेजी में पढ़ती है.