स्कूलों में छुट्टी करा दिया जाए…? DM के सवाल पूछने पर यूकेजी की छात्रा ने दिया ये जवाब-Video

December 30, 2024 by No Comments

Share News

Mathura: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मथुरा के डीएम शैलेंद्र सिंह एक बच्ची से ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी कराने का आदेश दिया जाए या नहीं के बारे में पूछ रहे हैं. दरअसल वह कार्यालय में फरियादियों से उनकी फरियाद सुन रहे थे.

इसी दौरान एक फरियादी के साथ आई 5 साल की बच्ची को देख वे चौंक गए और फिर उसे अपने पास बुला लिया और उससे बात की. जिलाधिकारी के इस वीडियो की जमकर प्रशंसा की जा रही है.

दरअसल गोवर्धन निवासी रिंकू अपनी बेटी खुशी को डॉक्टर को दिखाने के लिए गए थे और फिर इसके बाद वह उसे अपने साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय अपनी फरियाद सुनाने के लिए पहुंच गए. डीएम ने बच्ची से बातचीत की, उसे काउंटिंग सुनाने को कहा और उसकी प्रतिभा से खुश होकर उसे चॉकलेट दी। इसी के साथ ही उससे पूछा कि ठंड में स्कूल की छुट्टी करा दी जाए तो बच्ची ने मना कर दिया. खुशी यूकेजी में पढ़ती है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: बछड़े को टक्कर मारकर भाग रहा था कार वाला…फिर गायों के झुंड ने ऐसे दबोचा; Video में साफ दिखी मां की ममता