Meerut: PAC जवान पर हमला…पहुंचे थे गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में-Video

February 21, 2025 by No Comments

Share News

Meerut: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दो लड़कियां भी नजर आ रही हैं. यह घटना मेरठ के सेंट्रल मार्केट से सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना पीएसी जवान के साथ दिनदहाड़े उस वक्त हुई जब वह अपनी गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। पार्टी में कुछ लड़कों ने लड़कियों ने अभद्र टिप्पणियां की। जो आयुष को सहन नहीं हुआ और उन्होंने विरोध किया तो दूसरे पक्ष की ओर से लड़कों ने उनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि मामला इतना बढ़ा कि मारपीट के साथ ही फायरिंग भी हुई. घटना के दौरान, आयुष की कार को डंडों से तोड़ा गया. किसी तरह आयुष अपने घायल अवस्था में कार लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इस हमले में आयुष के साथ उनके भाई भी घायल हुए हैं। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है और आगे जांच में जुट गई है. आरोपी दबंगों की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना शहर में बढ़ती असुरक्षा और हिंसा की मानसिकता को दर्शाती है और आरोपी युवकों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।

ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल में इस बड़ी लापरवाही के चलते 8 साल की तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत-Video