सरकारी स्कूल में इस बड़ी लापरवाही के चलते 8 साल की तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत-Video

February 18, 2025 by No Comments

Share News

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा में केडली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवानाडा में हुए एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल स्कूल में बने वाटर टैंक से पानी निकालने के दौरान कुंड की जर्जर छत गिरने से तीन मासूम छात्राओं की मौत होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

इस घटना की जमकर आलोचना की जा रही है और इसमें सरकारी स्कूल की ही लापरवाही बताई जा रही है.इसी के साथ ही नेटिजंस सवाल उठा रहे हैं कि इन बच्चियों की मौत का जिम्मेदार कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब तीनों छात्राएं स्कूल में पानी निकालने गई थीं। इसी दौरान कुंड की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई और तीनों बच्चियां कुंड में गिर कर काल के मुंह में समा गईं. हालांकि जैसे ही हादसा हुआ, स्थानीय ग्रामीण तुरंत बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन नोखा के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत छात्राओं की पहचान 8 वर्षीय प्रज्ञा पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद ही नोखा के उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थाना अधिकारी अमित स्वामी अस्पताल पहुंचे. पूरे मामले में जांच शुरू हो गई है.

जर्जर टैंक की मरम्मत की हुई थी मांग

इस पूरे मामले में चौंका देने वाली ये बात सामने आई है कि स्कूल के एक अध्यापक ने नवंबर महीने में ही शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जर्जर टैंक की स्थिति के बारे में संभावित खतरे की जानकारी दी थी और तुरंत मरम्मत कराने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। नतीजतन यह दर्दनाक हादसा हो गया और तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पैदा हुए बच्चों के श्रद्धालुओं ने रखा ये अनोखे नाम…इस वजह से मेले में पहुंचती हैं गर्भवती महिलाएं