सड़क पर भागते लोडर की खिड़की से अंदर घुसा दुल्हा…नोटों की माला से एक नोट लेकर भाग रहे चोर को दबोचा और फिर…Video जिसने भी देखा ठहका लगा बैठा

November 25, 2024 by No Comments

Share News

Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हे की पोशाक पहने शख्स सड़क पर दौड़ते लोडर की खिड़की से अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद लोडर रुक जाता है और चोर भागने लगता है. इस पर दुल्हा चोर को पकड़ लेता है और तब तक उसके अन्य साथी भी आ जाते हैं और फिर चोर की बीच सड़क ही धुनाई कर देते हैं.

दरअसल दुल्हा घुड़चढ़ी पर था कि तभी एक चोर उसकी नोटों की माला से एक नोट खींचकर भागने लगा. तभी शादी की रस्में छोड़कर दुल्हा चोर के पीछे भागा. चोर ने लोडर स्टार्ट किया और निकलने लगा. दौड़ते लोडर में खिड़की से दूल्हे ने एंट्री मारी तो चोर लोडर छोड़ भागने लगा, फिर भी सुपरमैन बने दुल्हे ने चोर को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी. ये मामला मेरठ के डुंगरावली गांव में नेशनल हाईवे से सामने आया है. इस घटना का वीडियो जिसने भी देखा वह अपनी हंसी नहीं रोक सका.