सड़क पर भागते लोडर की खिड़की से अंदर घुसा दुल्हा…नोटों की माला से एक नोट लेकर भाग रहे चोर को दबोचा और फिर…Video जिसने भी देखा ठहका लगा बैठा
Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हे की पोशाक पहने शख्स सड़क पर दौड़ते लोडर की खिड़की से अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद लोडर रुक जाता है और चोर भागने लगता है. इस पर दुल्हा चोर को पकड़ लेता है और तब तक उसके अन्य साथी भी आ जाते हैं और फिर चोर की बीच सड़क ही धुनाई कर देते हैं.
#मेरठ:- मेरठ की वीडियो वायरल हुई थी जिसमे दूल्हा एक युवक को पीट रहा था। वजह यह रही की वाहन चालक उसकी नोट की माला से 500 का नोट छीनकर भागा था .. इसी वज़ह से दूल्हे ने पीछा करके उसके साथ हाथापाई की थी। @meerutpolice ने बयान दर्ज किए हैं। #viralvideo #viral #viraldhulha https://t.co/wP4Uy1HA3g pic.twitter.com/4Grlml8kBV
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 26, 2024
दरअसल दुल्हा घुड़चढ़ी पर था कि तभी एक चोर उसकी नोटों की माला से एक नोट खींचकर भागने लगा. तभी शादी की रस्में छोड़कर दुल्हा चोर के पीछे भागा. चोर ने लोडर स्टार्ट किया और निकलने लगा. दौड़ते लोडर में खिड़की से दूल्हे ने एंट्री मारी तो चोर लोडर छोड़ भागने लगा, फिर भी सुपरमैन बने दुल्हे ने चोर को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी. ये मामला मेरठ के डुंगरावली गांव में नेशनल हाईवे से सामने आया है. इस घटना का वीडियो जिसने भी देखा वह अपनी हंसी नहीं रोक सका.
In Dungarwali village, Meerut, a thief snatched the currency notes from the groom’s garland during a wedding ceremony and fled the scene. Such incidents should not occur, particularly on highways. The thief must be punished according to the law.@Uppolicepic.twitter.com/vQi7N2A72r
— Manish Jain (MJ) (@ncib_manish) November 25, 2024