Accident: एक्सीडेंट का शिकार हुई सरकारी स्कूल की शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत

December 29, 2024 by No Comments

Share News

Prayagraj: प्रयागराज जनपद के जसरा विकास खंड की शिक्षिका सीमा बाजपेई जी का कल सुबह करेली थाने के पास स्कूल के लिए जाते समय एक्सीडेंट हो गया था. अब खबर सामने आ रही है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. वह स्वरूप रानी स्थित ट्रामा सेंटर में गंभीर अवस्था में एडमिट थीं. उनके बाएं पैर पर ट्रक चढ़कर निकल गया था और इलाज के दौरान कल ही उनका पैर भी काट दिया गया था.

यह घटना करेली थानाक्षेत्र के 60 फीट रोड के समीप शनिवार को हुई थी. वह सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं. इसके बाद उनको पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां आज इलाज के दौरान उनकी हालत खराब हो गई और फिर उनकी मृत्यु हो गई. सीमा गीजा गांव की रहने वाली थीं. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो  रही है जिसमें वह बच्चों को पढ़ाते हुए दिखाई दे रही हैं. शिक्षकों का कहना है कि इस हादसे ने उनके परिवारवालों को तोड़ कर  रख दिया है. वह बहुत ही सरल और शांत स्वभाव की थीं और स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनका बहुत ही ख्याल भी रखती थीं.

थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया है कि परिजनों की तहरीर के बाद अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब चालक की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद से ही परिवार में मातम छाया हुआ है तो वहीं शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गई है. (photo credit @Info_4Education)

ये भी पढ़ें-नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को कह दिया था ‘देहाती औरत’…तब पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दिया था ये खरा जवाब-Video