नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को कह दिया था ‘देहाती औरत’…तब पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दिया था ये खरा जवाब-Video
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से उनके जीवन से जुड़े तमाम किस्से और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें ही एक वीडियो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी वायरल हो रहा है जिसमें वह मनमोहन सिंह का पक्ष लेते हुए पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. भले ही पिछले दो दशकों में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की तारीफ न की हो लेकिन पहले कई मौके ऐसे आए हैं जब उन्होंने मनमोहन सिंह की खुलकर प्रशंसा की।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब 11 साल पहले का बताया जा रहा है. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वहीं कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे. घटना 2013 की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात कांग्रेस की नीतियों के कड़े आलोचक थे लेकिन उस वक्त कथित तौर पर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यूएन में पत्रकारों से बातचीत में करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देहाती औरत जैसे हैं, जो बराक ओबामा के सामने उनकी शिकायत करते हैं। फिलहाल वहां मौजूद एक भारतीय पत्रकार ने इसका खंडन किया मगर ये टिप्पणी मुद्दा बन गई थी.
जब 2013 में नवाज़ शरीफ ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को “देहाती औरत” कहा था।
तब गुजरात के CM @narendramodi जी ने जवाब दिया था: “वे मेरे प्रधानमंत्री और 125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। नवाज़ शरीफ, तुम्हारी औकात क्या है!”
इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और @RahulGandhi को टैग… pic.twitter.com/9EjzAFcT9B
— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) December 27, 2024
तब नरेंद्र मोदी ने इसे भारत का अपमान बताते हुए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई थी और कहा था, हिंदुस्तान में हम अपने प्रधानमंत्री से लड़ेंगे। नीतियों को लेकर झगड़ा करेंगे, लेकिन वह 125 करोड़ के देश के प्रधानमंत्री हैं। नवाज शरीफ, आपकी कौन सी औकात है? आप मेरे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहकर संबोधित करते हैं। इसी के साथ ही नरेंद्र मोदी ने गरजते हुए कहा था कि नवाज शरीफ हमारे प्रधानमंत्री को भला-बुरा नहीं कह सकते हैं।
पत्रकारों ने क्यों नहीं ठुकरा दिया था नाश्ता
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने ये भाषण उस वक्त दिया था जब संयुक्त राष्ट्र में मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में मुलाकात करने वाले थे। तो वहीं नरेंद्र मोदी के सीएम कार्यकाल के दौरान केंद्र से गुजरात के संबंध भी सामान्य नहीं थे। मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में नरेंद्र मोदी तीखे अंदाज में पीएम मनमोहन सिंह और केंद्र सरकार को निशाना बनाते थे लेकिन नवाज शरीफ की इस हरकत पर उन्होंने पीएम ब्रेकफास्ट में मौजूद भारतीय पत्रकारों की आलोचना कर कर दी थी और कहा था कि अगर भारत के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी भाषा में बात की गई तो पत्रकार नाश्ता ठुकराकर चले क्यों नहीं गए थे?
इस विवाद को बढ़ता देखकर नवाज शरीफ ने विवाद पर नजर के लिए राजयनिकों की स्पेशल टीम बनाई थी। तो वहीं संसद में राज्यसभा सांसदों की विदाई के मौके पर भी नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह की तारीफ की थी और उनको प्रेरणा देने वाला व्यक्तित्व बताया था।
Paid tributes to Dr. Manmohan Singh Ji at his residence. India will forever remember his contribution to our nation. pic.twitter.com/nnNZjiSowN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
पीएम ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आवास पर जाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत उनके योगदान को सदैव याद रखेगा। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा कि एक सांसद के तौर पर उनकी निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा है। महत्वपूर्ण अवसरों पर वे व्हीलचेयर पर संसद आते थे और सांसद के तौर पर अपना कर्तव्य निभाते थे। मनमोहन सिंह ने हमेशा विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अपने संबंध बनाए रखे और सभी के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे।
The passing away of Dr. Manmohan Singh Ji is deeply saddening. I extend my condolences to his family and admirers.https://t.co/6YhbaT99dq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
जब मनमोहन सिंह के पीएम रहते हुए सीबीआई ने मोदी से की थी पूछताछ
बता दें कि केंद्र में जब मनमोहन सिंह थे उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. तब नरेंद्र मोदी का केंद्र सरकार से लगातार छत्तीस का आंकड़ा रहा। उस दौरान नरेंद्र मोदी एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उभर रहे थे और गुजरात का मॉडल देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था और भाजपा को और मजबूत कर रहे थे उसी वक्त यानी मार्च 2010 में दोनों के बीच कड़वाहट और बढ़ गई थी क्योंकि तब गुजरात दंगों की जांच कर रही एसआईटी ने नरेंद्र मोदी से 9 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी. नरेंद्र मोदी ने सीबीआई को कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बता दिया था। हालांकि 2012 में एसआईटी ने गुजरात दंगों के मामले में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन 2004 में सीबीआई ने इशरत जहां एनकाउंटर मामले की फाइल खोलने के बाद तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को 2013 में 3 घंटे तक पूछताछ की थी। उस वक्त राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर हाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जेल भेजना चाहती है.