महाकुंभ के बैनर पर गैर समुदाय के युवक ने की पेशाब…लोगों ने जमकर पीटा; पुलिस ने बताई ये सच्चाई-Video (सूचना-वीडियो में अपशब्द हैं)

January 11, 2025 by No Comments

Share News

Raebareli News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग एक शख्स को गालियां देकर जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने कथित तौर पर महाकुंभ के लगे एक पोस्टर पर पेशाब कर दी और इसी के बाद स्थानीय लोग गुस्सा गए और युवक को जमकर पीट दिया.

यह घटना रायबरेली से सामने आई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच और इसके बाद एक बयान जारी किया है. इस घटना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि जांच से पाया गया कि युवक का नाम विनोद कुमार है जो कन्नौज का रहने वाला है. विनोद साइकिल से घूमघूम कर फेरी का काम करता है. 10 दिसंबर की रात्रि को करीब 8 बजे अत्यंत नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक स्थित दीवार के पास विनोद बैठा था. इस युवक को वहां उपस्थित कुछ लोगो ने खाना भी खिलाया था लेकिन नशे की हालत में वह दीवार से 3-4 फिट दूरी पर पेशाब करने लगा.

इस पर मौके पर कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया और उसे गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे. कुछ लोगों ने उसका बचाव किया. पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया है कि युवक का नाम विनोद फेरीवाला है जो कि कन्नौज जनपद का निवासी है और नशे की हालत में उसने महाकुंभ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर दी. पुलिस ने इस बात को स्पष्ट किया है कि युवक को गैर समुदाय का नहीं है. यानी स्थानीय लोगों ने जो उसे गैर समुदाय का बताया है वह बात पूर्णतया असत्य एवं निराधार है.

पुलिस की जांच के बाद भी स्थानीय लोगों ने उस पर कार्रवाई का मांग की है और कहा है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने भले की अनजाने में ये कृत्य किया लेकिन उसको सजा मिलनी चाहिए. (photo credit @MahaaKumbh)

ये भी पढ़ें-Viral Video: पटरी पर दौड़ती ट्रेन के भीतर दिखा तालिबानी सजा का रूह कंपा देने वाला मंजर… रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से शख्स को बुरी तरह पीटा-Video