Sitapur: कानूनगो प्रेम प्रकाश पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि… सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत मिलने के बाद लिया गया एक्शन
February 1, 2025
No Comments
Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सिधौली में लखनऊ मंडल का मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब एवं विधायक सिधौली मनीष रावत की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया। शिकायतकर्ता द्वारा पैमाइश की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कानूनगो प्रेम प्रकाश पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये तथा जल्द से जल्द पैमाइश संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मंडलायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आई० जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने भी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील सिधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 194 शिकायतों में से 17 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 80 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील सदर में प्राप्त 19 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील बिसवां में प्राप्त 67 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील महोली में प्राप्त 24 प्रार्थना-पत्रों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
ये भी पढ़ें-सेल्फी ले रही लड़की के होठों पर सिंगर उदित नारायण ने किया KISS…खड़ा हुआ बवाल तो दी ये सफाई-Video