चंदौली में दो सगी बहनों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म के बाद एक की हुई मौत, पुलिस पर लगाया जा रहा है आरोप, घायल युवती ने दिया बयान, अखिलेश ने घेरा योगी सरकार को, देखें वायरल वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। इस सम्बंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पूरी घटना का आरोप चंदौली पुलिस पर लगाया जा रहा है। वीडियो को वायरल समाजवादी के मनोज काका ने किया है और लिखा है कि चंदौली पुलिस ने आज सैयदराजा के मनराजपुर गॉव में हदें पार कर दी है, पुलिसकर्मियों ने कन्हैया यादव के घर घुसकर दो बेटियों को बर्बरतापूर्ण पीटा जिसमें एक बेटी की मौक़े पर ही मौत हो गयी दूसरी बेटी ये है जो चोटिल है बयान दे रही है।
इस ट्वीट के साथ मनोज काका ने @dgpup,@adgzonevaranasi,@UPGovt को भी टैग किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि अन्याय की हद है ! फिलहाल वायरल वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि जिस युवती की मौत हुई है, उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। इसी के साथ जो घायल युवती बयान दे रही है, वह कहते हुए दिखाई दे रही है कि पुलिस ने मारा है। इसी के साथ एक युवक दीपक बता रहा है कि पुलिस आई थी। जबदस्ती हुई थी। छोटी बहन को मारे हैं और दुष्कर्म किया है। ये वीडियो एक मई 2022 को पोस्ट किया गया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर के अभियुक्त कन्हैया यादव के घर पुलिस ने छापेमारी की थी और इसके बाद घर में मौजूद अपराधी की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिलहाल गांव में इस पूरे मामले को लेकर तनाव बढ़ गया है और लोग पूरे मामले की जांच न्यायिक अफसर की निगरानी में कराए जाने की मांग की जा रही है।
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
घटना के सम्बंध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चंदौली में दबिश के दौरान पुलिस द्वारा घर की बेटी को शारीरिक प्रताड़ना देने से हुई मौत को आत्महत्या दिखाने का आरोप बेहद गंभीर है। इसके लिए जाँच हो व दोषियों पर हत्या का मुक़दमा चले। भाजपा राज में पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग करने से ही यूपी पुलिस इतनी अधिक बेलगाम व क्रूर हो गयी है।
अन्य खबरें भी पढ़ें-