Varanasi Masan Holi: हाथों में विशाल डमरू…और फिर धधकती चिताओं के बीच भस्म की होली

March 11, 2025 by No Comments

Share News

Varanasi Masan Holi:  सोशल मीडिया पर वाराणसी की फेमस मसान होली के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दरअसल कल यानी सोमवार को रंगभरी एकादशी पर भूतभावन बाबा विश्वनाथ के साथ अबीर गुलाल के साथ होली खेलने के बाद मंगलवार की सुबह मणिकर्णिका घाट की विश्व प्रसिद्ध मसाने की होली का उत्सव शुरू हो गया है, जिसका अद्भुत नजारा देखने को मिला.

इस दौरान मणिकर्णिका घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी जवानों की तैनाती रही। सुरक्षाकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे रहे।

Masan Holi

फोटो-सोशल मीडिया

मान्यता है कि रंगभरी एकादशी पर पहली बार भोले बाबा काशी पहुंचे थे और माता पार्वती का गौना कराकर अपने धाम में लौटने के दौरान उन्होंने अपने गणों नन्दी, श्रृंगी, भृंगी और भूत प्रेत के साथ जलती चिताओं की भस्म से अद्भुत होली खेली थी। इसी परम्परा को यहां के लोग आज तक निभाते आ रहे हैं और कलाकार भोले बाबा और माता पार्वती का रूप धरकर घाट पर मसाने की होली खेलते हैं. इस दौरान हर- हर महादेव के जयघोष से पूरा घाट गूंज उठा।

Masan Holi

फोटो-सोशल मीडिया

इस दौरान घाट का नजारा देखते ही बन रहा था. धुनी रमाए नागा साधु मसान घाट पर पहुंच रहे थे तो उनको देखने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा. उनके ऊपर राख डालकर लोगों ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसके बाद साधुओं ने आम भक्तों पर चिता भस्म फेंककर महादेव का जयघोष किया.

हालांकि मसान होली में डीजे प्रतिबंधित किए जाने के कारण युवाओं में कुछ खास उत्साह दिखाई नहीं दिया. इस दौरान मणिकर्णिका घाट की ओर जाने वाले सभी रास्तों में इस तरह से भीड़ एकत्र थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी. हर तरफ लोग रंग, अबीर गुलाल से नहाए हुए थे. इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई तो वहीं मणिकर्णिका घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस को लाठियां भाजकर भीड़ हटानी पड़ी.

masan holi

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें-Holi: होली पर करें ये सरल उपाय…दूर होगा आर्थिक संकट; माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा