Holi: होली पर करें ये सरल उपाय…दूर होगा आर्थिक संकट; माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

March 9, 2025 by No Comments

Share News

Holi Upay: सनातन धर्म के सभी बड़े त्योहारों में से एक होली का त्योहार है. रंगों का ये त्योहार अपने आप में एक अनोखा त्याहोर है. इस त्योहार का इंतजार हिंदू धर्म में पूरे साल होता है और इस त्योहार के आने से एक महीना पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है. होलिका दहन के बाद रंगों का त्योहार मनाया जाता है.

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है और दूसरे दिन होली यानी रंग खेला जाता है. इस दौरान घरों में गुझिया, मिठाई के साथ ही पापड़ और चिप्स आदि पकवान बनाए जाते हैं. होलिका दहन के साथ ही होली पर विधि विधान से पूजा की जाती है तो वहीं कुछ लोग पारिवारिक समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ उपाय भी होली के दिन करते हैं। ज्योतिष की मानें तो अगर आपके जीवन में लंबे समय से परेशानियां और संकट बने हुए हैं, तो आप होली पर कुछ उपाय करके उनसे छुटकारा पा सकते हैं। इस बार होलिका दहन 13 मार्च को है तो वहीं होली 14 और 15 मार्च को खेली जाएगी.

होली पर करें ये उपाय

माना जाता है कि होलिका दहन होने के बाद आप उसकी लकड़ी की राख को अपने घर लाएं। बाद में उस राख में राई और नमक मिला दें। फिर उसे किसी साफ बर्तन में डालकर पवित्र स्थान पर रख दें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो होलिका दहन के दिन नारियल के गोले में बूरा (पीसी चीनी) भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है।

मान्यता है कि होलिका दहन वाली जगह पर नारियल, सुपारी और पान भेंट करने से नौकरी से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है और परिवार में खुशियां बनी रहती हैं।

मान्यता है कि होलिका दहन की राख को एक पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रख देने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

मान्यता है कि होली के शुभ अवसर पर चांदी की बिछिया खरीदकर दूध से धोने के बाद उसे किसी सुहागिन महिला को भेंट करना चाहिए। इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

DISCLAIMER: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

ये भी पढ़ें-Holi-2025: 14 या 15 मार्च…कब मनेगी होली? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त