Vastu Tips: नए साल पर कैलेंडर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बंद हो सकते हैं तरक्की के रास्ते
Vastu Tips For Calendar Direction: बस कुछ ही दिनों में अंग्रेजी नया साल शुरू हो जाएगा. नई खूबसूरती, नया संकल्प नई उमंग और नए एहसास के साथ लोग इस साल को शुरू करेंगे. इस मौके पर लोग नई योजना बताते हैं. नया काम की शुरुआत भी करते हैं. नए साल के शुभ अवसर पर घरों में पूजा-पाठ का आयोजन भी होता है. खासतौर से नए साल के दिन घर की साज-सज्जा एवं समान के रख रखाव पर ध्यान दिया जाता है.
मान्यता है कि, यदि इस दिन घर को साफ रखा जाए तो पूरे वर्ष घर में बरकत होती है. तो वहीं घर से पुराने कैलेंडर हटा दिए जाते हैं और नए कैलेंडर लगाए जाते है. ताकि नए साल में आने वाले सभी त्योहारों की जानकारी मिल सके, लेकिन क्या आप कैलेंडर से जुड़ी वास्तु के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो ये लेख आपके लिए है. वास्तु के अनुसार कैलेंडर (Vastu Tips For Calendar Direction) लगाने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. तो आइए जानते है एक्सपर्ट की राय…
पुराना कैलेंडर हटा दें
इस बात का ध्यान रखें कि घर में नए साल का कैलेंडर लगाने से पहले पुराना कैलेंडर हटा दें. इसके बाद ही दीवार पर नए साल का कैलेंडर लगाए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पुराना कैलेंडर लगे रहने से तरक्की और जीवन पर इसका असर पड़ता है.
सकारात्मक संदेश देने वाला हो कैलेंडर
यदि आप घर में तस्वीरों वाला कैलेंडर लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कैलेंडर पर तस्वीर पॉजिटिव मैसेज देने वाली ही हो. कभी भी हिंसक जानवर, दुखी चेहरे या निगेटिव तस्वीरों वाले कैलेंडर को घर में न लगाएं. यानी हमेशा ऐसे कैलेंडर ही लगाए, जो सकारात्मक सोच वाले हों.
इन दिशाओं का करें चयन
वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल के कैलेंडर को घर की उत्तर, पश्चिम या पूर्वी दीवार पर ही लगाना चाहिए. कैलेंडर को गलती से भी दक्षिण दिशा में न लगाएं. ऐसा करने से घर के मुखिया की स्वास्थ्य पर बुरा असर देखने को मिल सकता है.
न लगाएं मुख्य दरवाजे पर
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के मुख्य दरवाजे पर कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी तरक्की के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे. कैलेंडर को दरवाजे के पीछे भी न लगाएं. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है.