Vastu Tips for Shop: बिजनेस-व्यापार पड़ा है ठप..नहीं हो रही है कमाई, वास्तु के हिसाब से करें ये काम, मिलेगा लाभ

January 24, 2024 by No Comments

Share News

Vastu Tips for Shop: रोजी रोटी से बड़ा कोई दूसरा काम नहीं होता. अगर रोजी रोटी यानी बिजनेस चलता रहे तो सारे दुख दूर हो जाते हैं. तो वहीं अगर बिजनेस को वास्तु के हिसाब से चलाया जाए तो इसमें बढ़ोत्तरी होने की भी सम्भावना रहती है. दुकानों के लिए वास्तु आपके लिए समृद्धि और वार्षिक आय बढ़ा सकता है। ज्योतिष का मानना है कि, वास्तु शास्त्र द्वारा दी गई युक्तियों में दुकान के प्रवेश द्वार और डिस्प्ले का सही स्थान, बाहरी हिस्से और ग्राहकों के बैठने की जगह को बेहतर बनाना, पौधे लगाना और बहुत कुछ शामिल है। वास्तु के मुताबिक, अपनी व्यावसायिक सेवा में अपने काम या बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, आप नीचे दिए गए सुझावों का पालन कर सकते हैं।

दुकानों के लिए सबसे खराब वास्तु दिशा होती है ये
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि कोई भी दिशा बुरी नहीं होती है, यहां तक कि सबसे खराब दिशा वाली दुकान भी लाभदायक हो सकती है। जबकि, कभी-कभी सर्वोत्तम दिशा-निर्देश वाली दुकानें बिल्कुल भी अच्छा व्यापार नहीं कर पाती हैं. हालाँकि, एक सुझाव यह है कि निर्णय लेने से पहले आपको वास्तु विशेषज्ञ से एक बार जरूर सलाह ले लेनी चाहिए.

दुकानों के लिए सर्वोत्तम दिशा चुनना
वास्तु शास्त्र की माने तो व्यावसायिक दुकानों के लिए प्रवेश द्वार काफी मायने रखता है. माना गया है कि प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। ये शुभ दिशाएं अधिक ग्राहकों को आकर्षित करेंगी और आपके व्यवसाय में वृद्धि करेंगी। इसके अलावा, प्रवेश द्वार पूरा खुला होना चाहिए और पेड़ों, पौधों या खंभों से अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। तो वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि, दुकान के सामने नालियां न हों.

व्यावसायिक दुकान में कैश बॉक्स के लिए इस तरह हो वास्तु
अगर आर्थिक बढ़ोत्तरी चाहते हैं तो, अपना कैश काउंटर ऐसे रखें जो उत्तर दिशा की ओर खुले। वास्तु शास्त्री मानते हैं कि, कैश बॉक्स के लिए वास्तु के टिप्स आपकी समृद्धि और कमाई को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इसी के साथ ही आर्थिक बढ़ोत्तरी के लिए आप तिजोरी में माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की मूर्ति भी रख सकते हैं, रोजाना इनकी पूजा करनी चाहिए। यदि आपका लॉकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में है तो दुकान का प्रवेश द्वार उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इससे अच्छा लाभ मिलता है और धन के आने का मार्ग खुला रहता है.

दुकान काउंटर के लिए इस तरह हो वास्तु
दुकान के लिए वास्तु शास्त्र के दिशानिर्देशों की अगर मानें तो काउंटर गोलाकार के बजाय कोणीय, वर्गाकार और आयताकार आकार में होना चाहिए। माना जाता है कि, गोलाकार या घुमावदार आकृतियों से आर्थिक नुकसान हो सकता है। आपको काउंटर को दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योंकि वे सबसे अच्छे हैं। इसी के साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि काउंटर पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए। यदि अलग से उत्तर दिशा की ओर खुलने वाला कैश काउंटर हो तो बहुत अच्छा माना जाता है। दुकान में कैश बॉक्स के लिए वास्तु के टिप्स अपनाने से आपको कई फायदे हो सकते हैं.