Vastu Tips: क्या घर में नकारात्मक शक्ति का है प्रभाव…एक्वेरियम में रखें ये मछली
Vastu Tips: सनातन यानि हिंदू धर्म में वास्तु का अहम रोल माना गया है. मान्यता है कि अगर वास्तु के हिसाब से हम अपने घर या ऑफिस का निर्माण कराने से लेकर अगर घर या ऑफिस के अंदर रखी गई चीजों को भी वास्तु के अनुसार ही सेट करते हैं तो हमारा जीवन और भी शानदार हो जाता है और सफलता लगातार कदम चूमती है. तो वहीं अगर वास्तु के हिसाब के हम न चलें तो तमाम ऐसी समस्या हमारे जीवन में आती हैं कि हमें आगे बढ़ना ही मुश्किल हो जाता है.
इसलिए हिंदू धर्म के लोग अक्सर वास्तु के हिसाब से ही कार्य करते हैं. हालांकि तमाम ऐसे टिप्स हैं जिससे आप अपने घर या ऑफिस की नकारात्मक शक्तियों को खत्म कर सकते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि का वास हो. तो ऐसी एक टिप्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं. वैसे तो अक्सर लोगों के घरों में फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) रखे हुए देखा गया है. दरअसल इसे शुभता का प्रतीक माना गया है. ज्यादातर लोग फिश एक्वेरियम में रंग बिरंगी मछलियां रखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम हो कि वास्तव में वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको फिश एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए?
एक्वेरियम में रखें 9 मछलियां
ये तो सभी जानते हैं कि मछली को सनातन धर्म में शुभता का प्रतीक माना गया है तो वहीं वास्तु के जानकार कहते हैं कि ये मछलियां आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव ला सकती है। साथ ही सभी नकारात्मक ऊर्जा को स्वयं ग्रहण कर आपकी सुरक्षा करती है। वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो अगर आपके घर में फिश एक्वेरियम है, तो उनमें 9 मछलियां होनी चाहिए। इसमें एक काली मछली और अन्य 8 मछलियां गोल्ड फिश होनी चाहिए। क्योंकि गोल्ड फिश को शुभता का प्रतीक माना गया है. इसी के साथ ही एरोवाना मछली को भी रखना चाहिए क्योंकि इसे भी शुभ माना गया है. मान्यता है कि एरोवाना मछली घर में सुख-समृद्धि, धन और अच्छे स्वास्थ्य को अपनी ओर आकर्षित करती है। इससे घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
रख सकते हैं एरोवाना फिश का स्टेचू भी
हालांकि तमाम लोग ऐसे भी हैं जो कि घर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहते तो ऐसे लोग एरोवाना फिश (arowana fish) का स्टेचू भी रख सकते हैं। वास्तु के जानकार बताते हैं कि एरोवाना फिश की मूर्ति या प्रतिमा को घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. एरोवाना फिश के मुंह में सिक्के वाली स्टेचू को बहुत अच्छा और शुभ माना गया है. इसलिए ये अगर मूर्ति मिल जाए तो बेहद अच्छा क्योंकि इससे भी घर में सुख सम्पदा आती है।
DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये भी पढ़ें-Health Tips: अगर रोज खा रहे हैं फूलगोभी…पहले जान लें क्या है नुकसान और फायदे? कहीं आपके लिए ‘जहर’ तो नहीं…