Viral Video: ऑपरेशन के दौरान 75 साल के बुजुर्ग ने गाया…’मैं 17 बरस का तू 16 बरस की…’, वीडियो वायरल होते ही CMO ने बैठाई जांच
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान ‘मैं 17 बरस का तू 16 बरस की…’ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक वाह-वाह कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डाक्टर सर्जरी कर रहे हैं और बुजुर्ग की आंख में पट्टी बंधी हुई है व डाक्टर्स ऑपरेशन कर रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
अक्सर देखा गया है कि ऑपरेशन के दौरान लोग डर जाते हैं लेकिन बुजुर्ग गाना गा रहे हैं. उनकी इस हिम्मत को देखकर लोग उनको सलामी दे रहे हैं लेकिन ऑपरेशन कर रहे चिकित्सकों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आया है. बुजुर्ग की पहचान गंगाराम यादव के रूप में हुई है, जो कि सक्ती जिले के हसौद गांव के रहने वाले हैं। उनका ऑपरेशन एक निजी नर्सिंग होम में किया गया.
इसे कहते हैं, ज़िंदादिली,
👉बुजुर्ग व्यक्ति ने चलते ऑपरेशन में गाया गाना,
जांजगीर चाम्पा के एक नर्सिंग होम का वीडियो वायरल हो रहा है,👉हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में 60 वर्षीय मरीज अपने ऑपरेशन के टाईम गाना गा रहा है। pic.twitter.com/Ia2IjMnBTz
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 22, 2024
इस चीज का हुआ ऑपरेशन
गंगाराम यादव को हर्निया की समस्या थी. इसके ऑपरेशन के लिए उनको चांपा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी। डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर ऐसे मरीज आते हैं जो कि ऑपरेशन के नाम से डर जाते हैं लेकिन गंगाराम ने इस उम्र गजब का हौसला दिखाया. इसी कारण ऑपरेशन के दौरान उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
सीएमओ ने दिया ये आदेश
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल ऑपरेशन थियेटर के अंदर वीडियो या रील बनाने पर रोक है.