24 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा और यति नरसिंहानंद गिरि आमने-सामने, क्या होगा उस दिन?-Video

November 21, 2024 by No Comments

Share News

Delhi Ramlila Maidan: आने वाली 24 नवम्बर की तारीख को बरेली के मौलाना तौकीर रजा जहां एक ओर दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सभा आयोजित करने के साथ ही मुस्लिम समाज को एकत्र होने का आह्वान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आयोजन पैगंबर मोहम्मद की शान में कथित गुस्ताखी के खिलाफ किया जा रहा है। तो दूसरी ओर इसी दिन हिंदू महासभा से जुड़े यति नरसिंहानंद गिरि ने रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. इस सम्बंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यति नरसिंहानंद के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है, जिसमें अधिक से अधिक हिंदुओं को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है.

मौलाना तौकीर रजा ने इस सम्बंध में कहा है कि 25 नवंबर से संसद सत्र शुरू हो रहा है। दिल्ली में वह 24 नवंबर को तहफ्फुज-ए-नायूसे रिसाल कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने लोगों से कहा कि सरकार से अगर अपनी बात मनवानी है तो रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचें। वहां खड़े होकर बात मनवाने की कोशिश करेंगे तो संसद तक आवाज जाएगी। संसद के इसी सत्र में ईश निंदा के खिलाफ बिल भी पास कराया जाएगा। तो दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ये सभा रसूल की शान में गुस्ताखी के खिलाफ कर रहे हैं. बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने अपने लोगों से दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है. साथ ही पैगंबर-ए-इस्लाम और इस्लाम से जुड़े प्रतीकों पर होने वाली गलत टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.

होगा हनुमान चालीसा का पाठ

दूसरी ओर गाजियाबाद स्थित शिवशक्ति धाम डासना के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने भी 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की है. यति नरसिंहानंद गिरि अधिक हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और हजारों साधु-संतों के साथ रामलीला मैदान के सामने शांतिपूर्ण तरीके से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही है. इस सम्बंध में हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें-Pakistan: एक बार फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, काटे गए सैनिकों के सिर; इस गुट ने ली जिम्मेदारी-Video