जरा सी लापरवाही और ट्रेन के नीचे आ गई महिला… रोंगटे खड़े करने वाला Video वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला ट्रेन की पटरी पर लेटी हुई है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन का बताया जा रहा है.
वीडियो में एक मालगाड़ी जंक्शन से गुजरते हुए जा रही है और जैसे ही ट्रेन निकल जाती है वैसे ही महिला फिर से खड़ी हो जाती है और जल्दी से ट्रेन की पटरी से हट जाती है. जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर जरा सी भी गलती महिला कर देती तो उसकी जान भी जा सकती थी.
दरअसल महिला मथुरा जंक्शन में ट्रेन की पटरी को क्रास कर दूसरी ओर जा रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी आ गई. इस पर महिला तुरंत पटरी पर लेट गई. जब तक मालगाड़ी नहीं निकल गई तब तक लोग दिल थाम कर महिला की सलामती की प्रार्थना ईश्वर से करते रहे.
#Shocking
Trying to cross Railway track, a woman fell on track. Meanwhile goods train arrived. woman lay down in the middle of the track.
The entire train passed overhead & The woman is safe.😳Mathura #UttarPradesh #IndianRailways #ViralVideo #lockdown #hmpvvirus #CarAccident pic.twitter.com/eoFC41MEl6— Ashutosh Sharma (@AshutosSharma25) January 8, 2025
ये भी पढ़ें-भारत में मिले HMPV के तीन केस… 2 महीने का बच्चा भी प्रभावित; सरकार ने ये की अपील-Video