भारत में मिले HMPV के तीन केस… 2 महीने का बच्चा भी प्रभावित; सरकार ने ये की अपील-Video

January 6, 2025 by No Comments

Share News

HMPV in India: जहां एक ओर सोशल मीडिया पर चीन के कई वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस से चीन परेशान है और यहां अस्पतालों के साथ ही श्मशान घाट पर भी भीड़ लगी हुई है तो वहीं अब इस संक्रमण ने भारत में भी एंट्री कर ली है.

इसके भारत में आने को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि ये आखिर भारत तक कैसे पहुंचा. तो दूसरी ओर इसका तीसरा केस अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे के तौर पर मिला है. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने लॉकडाउन लगने को लेकर कई वीडियो वायरल करने शुरू कर दिए हैं.

तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (@MoHFW_INDIA) के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है। इसके अलावा गुजरात में दो महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है।

न घबराएं

दूसरी ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) अतुल गोयल ने जनता को भरोसा दिलाया है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने HMPV को लेकर कहा है कि यह एक सामान्य श्वसन वायरस है, जिससे हल्के लक्षण होते हैं। देश के अस्पताल मौसमी संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी के साथ ही लोगों को भीड़ वाली जगह से बचने और मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही सरकार ने लोगों को परेशान न होने की अपील की है.

वायरल हुआ लॉकडाउन

मालूम हो कि 6 जनवरी यानी आज सोमवार की सुबह कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण मिला है। दोनों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई. इस खबर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर #LOCKDOWN और #HMPV तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं क्या 2025 में एक बार ‘लॉकडाउन’ लगने जा रहा है? तो वहीं कई लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये भारत में कैसे आ गया. दूसरे इस वायरस ने कोरोना महामारी की याद दिला दी है, जिससे लोगों में भय साफ देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-HMPV News: फिर से पूरी दुनिया में आ सकती है कोरोना जैसी तबाही! चीन में रहस्यमयी वायरस HMPV से मचा हाहाकार; अस्पतालों और श्मशान में भीड़ ही भीड़-Video