सड़क पर पड़े थे भारी पत्थर…फिर छोटी सी बच्ची ने मां को ही दे दी सीख-Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक महिला दो बच्चों को स्कूल से ले जा रही है क्योंकि बच्चों ने स्कूली ड्रेस पहन रखी है और कंधे पर बैग टंगा हुआ है. सड़क क्रास करने के दौरान मां आगे निकल जाती है लेकिन बच्ची पीछे वापस लौट आती है और सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाने लगती है,
लेकिन पत्थर इतना भारी होता है कि वह नहीं हटा पाती तब तक उसका भाई भी आ जाता है और फिर दोनों एक पत्थर तो सड़क के किनारे कर देते हैं लेकिन दूसरा पत्थर अधिक भारी होने के कारण उनसे नहीं हटता. इतने में उनकी मां पीछे पलट कर देखती है तो वह बच्चों के पास आती है और फिर दूसरे पत्थर को हटा देती है.
इसी के साथ ही अपने बच्चों को दुलार करती थी दिख रही है. इसी दौरान ये भी देखा गया कि तमाम लोग सड़क से जा रहे हैं लेकिन किसी ने भी इस कार्य में महिला या बच्चों की मदद नहीं की. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई बच्ची को सल्यूट कर रहे हैं. ये वीडियो कहां का है और बच्चों के नाम क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन बच्चों ने अपने इस कार्य से पूरे समाज को एक अच्छी शिक्षा दी है.
Real education cultivates responsibility,
Kudos to this girl👏#ChumDarang #TheGreatestOfAllTime #BoycottBollywood #HeavyRain #Trisha #RitaKaushik #PriyankaChopra #BombThreat pic.twitter.com/dInFF7dD8k— ALKA MANDAL (@Alka_Mandall) December 13, 2024
ये भी पढ़ें-Kharmas: सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए खरमास के दौरान करें ये काम… जानें क्या मिलेगा लाभ?