वायरल होने के चक्कर में होंठों के साथ ये कारनामा कर बैठा युवक, फूट-फूट कर रोया-Video

January 22, 2025 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग न जाने क्या-क्या कर रहे हैं और बस रातो-रात फेमस हो जाना चाह रहे हैं. इसी होड़ में शामिल होने के लिए एक युवक तो ग्लू से अपने होंठ ही चिपका बैठा और फिर बाद में बिलख-बिलख कर रोने लगा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिलहाल इस वीडियो पर लोग क्रोधित हो रहे हैं और कह रहे हैं कि वायरल होने की इतनी भी सनक अच्छी नहीं कि अपनी जान को जोखिम में डाल दिया जाए. हालांकि इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि युवक के साथ बाद में क्या हुआ और ये वीडियो कहां से आया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Badis TV (@badis_tv)

 

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh-2025: कांटे पर सो रहे थे बाबा जी…लड़की ने की ऐसी शर्मनाक हरकत; कार्रवाई की मांग-Video