सूट-बूट में स्टंट कर रहे छात्रों के इज्जत की लगी वाट, तेज रफ्तार थार की छत से गिरे मुंह भरा-Video
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि तीन युवक काले रंग की महिंद्रा थार की छत पर बैठे हैं और फिर तेज रफ्तार कार से कुछ इस तरह गिरते हैं कि लोगों के हंसी छूट जाती है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के एक स्कूल का है और छात्र कक्षा 12 के हैं.
स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन हुआ था. इसी में छात्र सूट-बूट में पहुंचे थे. थार गाड़ी की छत पर कुछ छात्र बैठे हुए थे कि एक जगह पर टर्न आने के कारण ड्राइवर ने इस तरह ब्रेक लगाई कि छत पर बैठे छात्र बीच सड़क पर गिर पड़े तो वहीं पीछे से दूसरी कारों में आ रहा छात्रों का काफिला ठहाके लगाकर हंस पड़ा. इस वीडियो पर लोग कॉमेंट करते हुए कह रहे हैं कि छात्रों को इस तरह से अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए थी. इससे किसी की भी जान जा सकती थी.
मध्य प्रदेश का मामला pic.twitter.com/vWEjnS3IRN
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) January 20, 2025
ये भी पढ़ें-Mahakumbh-2025: बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली…इसके बाद रिपोर्टर के साथ क्या हुआ, देखें Video