Weather Forecast: कल से यूपी में बारिश…जारी हुआ यलो अलर्ट, राजस्थान में भी पड़ेंगे ओले; जम गया कश्मीर, दिल्ली में लोग घरों में दुबके

January 10, 2025 by No Comments

Share News

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली-एनसीआर में जमकर ठंड पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे का आलम ये है कि अब लोग घरों में कैद हो कर रह गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश व घने कोहरे की आशंका जताई है तो वहीं 9 जनवरी की सुबह दिल्ली में जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं 10 जनवरी को ये तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. इससे बढ़ी ठिठुरन ने लोगों की हालत खराब कर दी है. तो वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.

इस भीषण ठंड में न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं. यूपी के कई हिस्सों में आज खिली-खिली धूप ने लोगों को राहत पहुंचाई तो वहीं रात में बढ़ी गलन ने लोगों को कांपने के लिए मजबूर कर दिया है. कई जिलों में कोल्ड डे घोषित किया गया है. राजधानी लखनऊ समेत नोएडा और गाजियाबाद में भी ठंड का तेज असर देखा जा रहा है. तो वहीं मौसम विभाग ने 11 जनवरी को बारिश और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से तापमान में और गिरावट आने की सम्भावना जताई है.

पंजाब, हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अमृतसर, पटियाला और लुधियाना जैसे शहरों में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे है. मोगा में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और कोहरे के चलते पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के सोनीपत और करनाल में पारा 3 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. यहां के मौसम विभाग ने 11 जनवरी यानी कल और12 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं.

बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड

पटना मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि अन्य हिस्सों में शुष्क मौसम बना हुआ है. तो वहीं आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जाहिर की है. इसी के साथ ही कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. बिहार में पछुआ हवाओं ने ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है. राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में सुबह घने कोहरे की संभावना है जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.

राजस्थान में भी चेतावनी

राजस्थान में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसी के साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. फिलहाल तो ठंड के प्रकोप में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों को लेकर छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ठंड का प्रभाव अब भी कायम है. मौसम विभाग ने बताया है कि 11 जनवरी को जयपुर, चूरू, सीकर और झुंझुनू जैसे इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना है.

कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां से जान आफत में

कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. इस बार ठंड ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतर जगहों पर तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की बर्फबारी और ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है. घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर चल रहा है, जिसे साल की सबसे ठंडी अवधि माना जाता है.

ये भी पढ़ें-Los Angeles Fire: अमेरिका में आग और तेज तूफान का तांडव…खूबसूरत शहर के सैकड़ों घर स्वाहा, हॉलीवुड सितारों के भी मकान जद में; दिल दहला देने वाले Videos वायरल