Los Angeles Fire: अमेरिका में आग और तेज तूफान का तांडव…खूबसूरत शहर के सैकड़ों घर स्वाहा, हॉलीवुड सितारों के भी मकान जद में; दिल दहला देने वाले Videos वायरल
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में लगी आग को तेज तूफान ने इस तरह से भड़काया कि शहर के चारो ओर तक कई इलाकों में आग फैल गई और कई हॉलीवुड सितारों के घरों में भी आग लग गई है। इस आग से हजारों एकड़ जंगल जलकर राख तो हुए ही हैं साथ ही सैकड़ों घर भी जलकर राख हो गए हैं. तो वहीं इस भीषण आगजनी से देखते हुए लॉस एंजिल्स इलाके के कई स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
Los Angeles is burning.
Hundreds of homes destroyed.
Multiple people hospitalized with burns.
300,000 people without power.
3,000 acres destroyed. Pray for #California #LosAngelesFire That’s 5 major wild fires in Los Angeles in 36 hours
10s of 1000s of acres burned,… pic.twitter.com/2gOxz57ddV
— pardeep jakhar (@jakharpardeep) January 9, 2025
लॉस एंजिल्स में बनी इस डरावनी स्थिति पर यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC) ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वह लगातार इस स्थिति की निगरानी कर रहा है। तो वहीं जंगल की आग से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की सहायता के लिए सुपरवाइजर्स के पास जाने के लिए कहा गया है.
Terrifying! 😱#LosAngelesFire #LosAngelesWildfires #wildfires
pic.twitter.com/MKXLuP7Atx— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) January 9, 2025
इसी के साथ ही वेबसाइट में ये भी बताया गया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA) अभी खुला हुआ है और क्लासेज चल रही हैं। हालांकि अभी आग से कैंपस को कोई खतरा नहीं है और एयर क्वालिटी भी ठीक है। फिलहाल UCLA ने कहा कि वह हालात पर नजर रखे हुए है।
My best friend is on the frontlines fighting the out-of-control fires in Malibu and Pacific Palisades.
Please join me in sending #prayers for all the hard-working #firefighters risking their lives to protect our communities. #Malibu #PalisadesWildfire #LosAngelesFire pic.twitter.com/vQy6g9DMbB
— Daniel 🇺🇸 (@TheReal_DMartin) January 8, 2025
तो वहीं जंगलों में लगी आग की वजह से कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) ने पासाडेना कैंपस में क्लासेज कैंसिल कर दी है। इसी के साथ ही उन सभी कामों को रद्द कर दिया गया है, जो गैर जरूरी है। Caltech के प्रवक्ता का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि कैंपस में रहने वाले स्टूडेंट्स सुरक्षित हैं।
See How This Boy Saved Rabbits From The Forest fire In Los Angeles, People Of California, Give Him A Sweet Hug…🐰#LosAngelesFire #CaliforniaFire #LosAngeles #SantaMonica #Pasadena #California #PalisadesFire #SantaAna #WildFire #CaliforniaWildFires #LosAngelesWildfire pic.twitter.com/PNldKIKzvp
— Ashish Kushwaha (@AshiishKushwaha) January 8, 2025
उन्हें पानी, खाना और मास्क जैसी जरूरी चीजें दी गई हैं। बयान में ये भी बताया गया है कि छात्रों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। तो वहीं पेपरडाइन यूनिवर्सिटी ने कैलाबास और मालिबू यानी दोनों कैंपस को बंद कर दिया है और यहां होने वाली परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है.
This is Los Angeles USA , not Gaza.
More than 15,000 homes were burned in a fire 🔥
The US should focus on solving its own crises instead of funding genocide in Palestine Gaza, Yemen, Syria, Lebanon.#LosAngelesFire #California #Gaza #LosAngeles #Israel #ElonMusk #USA #Fire pic.twitter.com/Ui6woybdTs
— Md. Arman (@MdArmanINC) January 9, 2025
जो बाइडन ने रद्दा की विदेश यात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में करीब 1000 से ज्यादा घर जल कर राख हो गए हैं. इस बड़ी खबर के सामने आने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी अंतिम विदेश यात्रा को रद्द कर दिया और कैलिफ़ोर्निया में राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्णय लिया है. तो वहीं पूरा होली हिल्स भी भीषण आग की चपेट में आ गया है.
Such is the devastating effect of the #LosAngelesFire which has devasted more than 10000 acres and caused much damage to wild animals too. This is from Altadena. #CaliforniaWildfires #californiawildfire #LosAngelesFire #LosAngelesWildfires #wildfires pic.twitter.com/dMHbSOU3Ez
— Mohan Pargaien IFS🇮🇳 (@pargaien) January 9, 2025
खबर सामने आ रही है कि दुनिया का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस भी आग की चपेट में आ गया है और हॉलीवुड के कई सितारों के घर भी आग की जद में आ गए हैं. फिलहाल किन-किन सितारों के घर जले हैं, इसकी खबर सामने नहीं आई है.
अमेरिका में आग से हाहाकार, लॉस एंजिल्स क्षेत्र में हजारों लोगों ने छोड़ा आशियाना, लॉस एंजिल्स शहर में तेज हवाओं के साथ लगी आग की चपेट में आने से तमाम घर और वाहन धू-धूकर राख हो गए। हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।#LosAngelesWildfires pic.twitter.com/CqRGmbRix7
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 9, 2025
गवर्नर ने लगाई इमरजेंसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी लगा दी है. काउंटी में करीब दो लाख घरों की बिजली चली गई है. दूसरी ओर इस भीषण आग की चपेट में आए लोगों को अस्पताल भेजा गया है. इस भीषण स्थिति को देखते हुए अग्निशमनकर्मी लगातार राहत कार्य कर रहे हैं. तो वहीं ताजा खबर सामने आई है कि मंगलवार को लगी हवाओं में अब थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में कम बारिश हुई है, जिससे गर्मी और सूखे का प्रकोप बढ़ा है.
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025
आग से बंद किए गए स्कूल
एलए काउंटी ऑफिस ऑफ एजुकेशन का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 24 स्कूल डिस्ट्रिक्ट आंशिक रूप से या पूरी तरह से बंद किए जाने की बात कही गई है. इसी के साथ ही दक्षिणी कैलिफोर्निया के कई स्कूलों के भी बंद होने की खबर है. एलए काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने घोषणा की कि बरबैंक यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट, ग्लेनडेल यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट, ला कनाडा यूनिफाइड और पासाडेना यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. तो वहीं मौजूदा हालात पर एलए काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट लगातार नजर बनाए हुए है.
The city of Los Angeles is surrounded by ferocious fires and the famous Hollywood Hills are ablaze.
Residenta fled, Mansions burn to the ground, and whole neighbourhoods are wiped out.
That’s the street of Los Angeles before and after.#CaliforniaWildfires #hollywoodhillsfire pic.twitter.com/endxNjzhI0— اعوان (@Sab_PK) January 9, 2025
ये स्कूल किए गए बंद
अर्काडिया यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
अल्हाम्ब्रा यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
ग्लेनडेल यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
डुआर्टे यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
लॉस विरजेन्स स्कूल जिला
ला कनाडा यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
माउंटेन व्यू स्कूल जिला
मोन्रोविया यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
रोजमीड स्कूल जिला
पासाडेना यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
सांता मोनिका मालिबू यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
सैन मैरिनो यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
वैले लिंडो स्कूल जिला
टेम्पल सिटी यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
साउथ पासाडेना यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट
The US government can send billions to Ukraine and “Israel,” yet remains helpless in taking proactive measures to protect Americans in LA from predictable fires. (3/5) #LosAngelesFire #palisadesfires pic.twitter.com/VnAWuMavkm
— Mohamad Al Shami محمد الشامي 🇾🇪🇵🇸 (@mamashami) January 9, 2025