Weather Update Today: बद्रीनाथ धाम में हो रही है बर्फबारी…देखें वीडियो, दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट

February 19, 2024 by No Comments

Share News

IMD Weather Update: मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. जहां एक ओर उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में ताजा बर्फबारी हो रही है तो वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश और ओले गिरने की सम्भावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 19 फरवरी यानी आज आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार (19 फरवरी) को आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं तो वहीं मंगलवार और बुधवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. तो कही-कहीं ओले गिरने की भी सम्भावना जताई गई है. तो वहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 19 और 20 फरवरी के दौरान ओलावृष्टि की भविष्यवाणी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-21 फरवरी के दौरान आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि सोमवार को भी यूपी के लखनऊ सहित कई जिलों में तेज हवा चल रही है. तो वहीं राजस्थान में 19 और 20 फरवरी के दौरान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी के दौरान छिटपुट आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की सम्भावना जताई गई है.

मौसम को लेकर IMD ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 20 फरवरी के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है तो इसके आलाव 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.