बड़ा अजीब है ये देश…शादी करने के लिए चुरानी पड़ती है दूसरे की पत्नी; जानें क्या है ये दिलचस्प मामला
Ajab-Gajab: दुनिया के तमाम देशों में कई जनजातियां और आदिवासी प्रजातियां निवास करती हैं और वे तमाम अजीब तरही की परम्परा व संस्कृति को फॉलो करते हैं. इसी के साथ ही उनके रहने और खाने-पीने के तौर-तरीके तक बड़े अजीब हैं. जहां आज दुनिया अंतरिक्ष में जाकर नई-नई खोज कर रही है तो वहीं यह आदिवासी प्रजातियां आज भी अपनी हजारों साल पुरानी परंपराओं के साथ ही जीवन काट रही हैं और उनकी यही परंपराएं दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बता दें कि इन आदिवासी प्रजातियों के विवाह को लेकर भी उनकी मान्यताएं और रिवाज भिन्न हैं, जिसे सुनकर लोग चौंक जाते हैं. अगर उनकी इस अजीब परम्परा को आप भी सुनेंगे तो चौंक जाएंगे तो जानें क्या है ये परंपरा….
जानें ये प्रजाति कहां करती है निवास?
सोशल मीडिया पर इस दिलचस्प मामले से सम्बंधित खबर वायरल हो रही है. इसके मुताबिक, यह पश्चिमी अफ्रीका में जनजाति रहती है जिसका नाम वोदाब्बे है. इस जनजाति में शादी करने के लिए किसी दूसरे की पत्नी को चुराना पड़ता है. यानी ये कार्य लोग परंपरा को निभाने के लिए करते हैं. वोदाब्बे जनजाति के लोग एक-दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करते हैं. ये परंपरा वोदाब्बे जनजाति के लोगों की पहचान है.
दूसरी शादी के लिए निभाते हैं ये परंपरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जनजाति के लोग जहां पहली शादी घर वालों की मर्जी से करते हैं तो वहीं दूसरी शादी अगर करनी होती है तो वे दूसरे की पत्नी को चुराते हैं. अगर ऐसा नहीं करते तो सम्बंधित को दूसरी शादी करने की अनुमति नहीं दी जाती. सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक, इस जनजाति के लोग प्रत्येक वर्ष एक गेरेवोल नाम के फेस्टिवल का आयोजन करते है. इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले युवा लड़के या शादी करने के इच्छुक लड़के खुद को सजा लेते हैं और चेहरे को कलर कर लेते हैं और फिर अपनी तरह से दूसरे की बीबीयों को विभिन्न तरह के डांस से रिझाने की कोशिश करते हैं. कोई डांस करता है तो कोई गाना गाता है. हालांकि इस दौरान इन लड़कों को ये भी ध्यान रखना होता है कि किसी भी तरह से उस महिला के पति को इसकी जानकारी न हो, जिससे वे शादी करना चाहते हैं. अगर इस फेस्टिवल के दौरान दूसरे की पत्नी किसी युवक के साथ भाग जाती है तो उस समुदाय के लोग दोनों को ढूंढकर शादी करा देते हैं. इस तरह से उनकी दूसरी शादी को प्रेम विवाह के रूप में इस जनजाति के लोग एक्सेप्ट कर लेते हैं.