एकतरफा प्यार में पागल लड़का जब शादी तुड़वाने में नहीं हुआ कामयाब तो बना लिया युवती का अश्लील वीडियो और पांच लाख की मांग पूरी न होने पर पोर्न साइट को दिया बेच
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर से एक मामला सामने आया है, जिसमें युवती के साथ एक ही इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले लड़के ने एडिट कर उसका वीडियो बना लिया और फिर उससे पांच लाख की मांग की और जब मांग पूरी नहीं हो सकी तो लड़के ने वीडियो को पोर्न साइट को बेच दिया।
इस सम्बंध में गोमतीनगर कोतवाली में एक महिला ने बेटी के साथ पढ़ाई करने वाले अनुभव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अनुभव संभल का रहने वाला है। युवती की मां ने आरोप लगाया है कि अनुभव ने बेटी के कुछ वीडियो को एडिट कर उसे अश्लील किया और ब्लैक मेल कर पांच लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी ने होने पर वीडियो पोर्न साइट पर बेच दिया। पीड़िता का आरोप है कि अनुभव ने बेटी की शादी तुड़वाने का भी प्रयास किया था। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि युवती और अनुभव देहरादून में एक ही इंस्टीट्यूट में पढ़ते थे।
पीड़िता के मुताबिक दोनों में दोस्ती थी। अनुभव, बेटी को एक बर्थडे पार्टी में ले जाने की बात कहकर होटल में ले गया। जहां उसने बेटी के मोबाइल से उसके कुछ वीडियो ले लिए। उसके बाद उन्हें एडिट कर अश्लील बना डाला। फिर बेटी को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने बेटी का एटीएम कार्ड भी ले लिया। खाते में बेटी के खर्च के लिए जो रुपये वह डालतीं थीं उसे भी अनुभव ब्लैकमेल कर निकाल लेता था। बेटी 2019 में पढ़ाई पूरी करके लखनऊ स्थित लौट आई। तो उसकी शादी 2021 में तय कर दी गई। इसकी जानकारी होने पर अनुभव लखनऊ आया और उसने वीडियो वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा। पांच लाख की मांग की। दो लाख रुपये डर के कारण उसे दे भी दिए, लेकिन जब तीन लाख रुपये नहीं दे पाई तो अनुभव ने वीडियो पोर्न साइट पर बेच दिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि अनुभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ALSO READ-