सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला आत्मदाह प्रयास मामला:  जांच समिति के सामने पहुंचे IPS अमिताभ ठाकुर, योगी सरकार पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। मंगलवार की सुबह 11  बजे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय में सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला आत्मदाह प्रयास मामले में जाँच समिति के सामने पहुंचे  IPS अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तभी से उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनको परेशान किया जा रहा है।

इस मामले में सुबह ही एक मैसेज वायरल कर अमिताभ ने कहा था कि जाँच समिति ने अभी तक न तो कथित वायरल विडियो की प्रति उनको प्रदान की है और न ही सरकार द्वारा मुझ पर लगाये गए आरोपों के बारे में कुछ बताया गया है, चूँकि जाँच समिति ने मुझे बुलाया है। इसलिए निर्धारित समय पर समिति के सामने उपस्थित होने जा रहा हूं। समिति के सामने उपस्थित होने के बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला ने जो आत्मदाह का प्रयास किया था, उसी महिला ने उनके ऊपर भी कुछ आरोप लगाए हैं। इस सम्बंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था।  

इस पर उन्होंने वह वीडियो और आरोपों को बिंदुवार शासन से मांग की थी, लेकिन यह सब तथ्य उनको उपलब्ध नहीं कराए गए। अमिताभ ने आगे बताया कि अगर उनको आरोपों के बारे में पता चल जाए तो वह शासन की पूरी मदद करेंगे। इस दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ने की ठानी है, तभी से उनको परेशान किया जा रहा है। 55 घंटे के हाउस अरेस्ट की दंश भी उन्होंने और उनके परिवार ने झेला है। यह सब उनको बदनाम करने की असफल कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ भी हो जाए। जनता वोट दे या न दे, लेकिन वह गोरखपुर से ही चुनाव लड़ेंगे।