UP CRIME: विश्वस्तरीय शहनाई वादक की नातिन लगा रही योगी से गुहार, मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने किया था गैंगरेप
लखनऊ। देश क्या विदेशों में भी अपनी शहनाई की धुन से लोगों को दीवाना बनाने वाले शहनाई वादक का नातिन आज न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। जब पुलिस से न्याय की उम्मीद टूट गई तो उसने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार को परिवार समेत मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची, लेकिन योगी से मुलाकात नहीं हो सकी। नातिन का आरोप है कि 2019 में बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने उसका गैंगरेप किया था, लेकिन अभी तक उनको सजा नहीं दी गई है। पुलिस भी उनको बचाने में जुटी है।
नातिन के अनुसार घटना जनपद जौनपुर के शहर कोतवाली के मुफ़्ती मोहल्ले की है। नातिन ने बताया कि 2019 में बाहुबली मुख्तार अंसारी के गैंग के चार लोगों ने उसका गैंगरेप किया था। इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया था, बावजूद इसके अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। पीड़िता ने हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि रसूख के चलते पुलिस इन लोगों को संरक्षण दे रही है और लगातार बचाने की कोशिश कर रही है।
पीड़िता ने कॉलेज तक जाना किया बंद, तेजाब फेंकने की दे रहे धमकी
खुलेआम घूम रहे दरिंदे पीड़िता सहित पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की एक रिश्तेदार ने बताया कि अपराधी पास के मोहल्ले में ही रहते हैं। खुलेआस घूम रहे अपराधी आए दिन धमकी देते रहते हैं। पीड़िता की मां के ऊपर तेजाब फेंक देने की भी धमकी दी है। न केवल अपराधी बल्कि पुलिस भी 21 वर्षीय पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बना रही है। जबकि गैर जमानती वारंट भी कोर्ट से जारी हो गया फिर भी पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जब कहीं से भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिखी तब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल एप्लीकेशन दे दिया है लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी है।