दुनियाभर में डाउन हुआ X…यूजर्स परेशान; लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत
X (Twitter) Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) काफी देर से डाउन चल रहा है, जिससे दुनिया भर के यूजर्स परेशान हो रहे हैं. वे अपने अकाउंट को लॉग नहीं कर पा रहे हैं. स्मार्टफोन्स के साथ ही यह समस्या कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी देखने को मिल रही है. इस समस्या पर दुनिया भर से लोग रिपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं और इस मंच पर सीधे आकर अपने विचारों को प्रस्तुत करते हैं. इस मंच पर दुनिया भर की राजनीति से लेकर अपराध और मनोरंजन तक की खबरों का पता चलता है.
जहां शाम को लोग ऑफिस व अपने काम से फुर्सत पाने के बाद एक्स पर जाकर दुनिया भर की जानकारी लेते हैं तो वहीं आज शाम से ही एक्स के डाउन होने से लोग परेशान हैं और अपने अकाउंट तक को लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें नई पोस्ट करने और देखने में परेशान आ रही है.
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर से लोग इस समस्या को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. भारत में करीब 2,000, अमेरिका में करीब 18,000 और इंग्लैंड में करीब 10,000 लोगों ने इस समस्या को लेकर रिपोर्ट की है. हालांकि ये आउटेज क्यों हुआ इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन फिलहाल कुछ समय बाद समस्या ठीक होने की बात सामने आ रही है लेकिन अभी भी कई यूजर्स अपना अकाउंट लॉग इन करने में असमर्थ हैं.
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट पर एक्स को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. तो वहीं, 38 प्रतिशत यूजर्स को स्मार्टफोन ऐप पर इसे चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं 1 प्रतिशत यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के अंदर शिक्षिकाओं में चले लाठी-डंडे, ये बड़ी वजह आई सामने- Video