ELECTION-2022:योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से दाखिल किया नामांकन, मौजूद रहे गृहमंत्री अमित शाह
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरखपुर शहर के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। गोरखपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-24 में मुख्यमंत्री ने पर्चा भरा। इससे पहले भाजपा के दोनों नेताओं ने एमपी इंटर कालेज मैदान पर जनसभा को सम्बोधित भी किया।
पैदल पहुंचे नामांकन दाखिल करने, नहीं मिली अधिकारिक प्रोटोकॉल
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) का रण जारी है। सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपना-अपना नामंकन भरने में जुटे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना पर्चा दाखिल किया। वह पैदल ही अमित शाह के साथ गोरखपुर कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री को कोई भी आधिकारिक प्रोटोकॉल उपलब्ध नहीं कराया गया। क्योंकि यहां पर योगी आदित्यनाथ बतौर यूपी के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक उम्मीदवार के रूप में पहुंचे थे।
दो सेट में दाखिल किया नामांकन
मीडिया सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए दो सेट में नामांकन दाखिल किया। 12.45 बजे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रस्तावक विश्वनाथ कलेक्ट्रेट के कमरे में गए और पर्चा दाखिल किया। उसके बाद 12.49 पर बाहर आए और गृहमंत्री बाहर सोफे पर बैठ गए। इसके बाद योगी प्रस्तावक सुरेंद्र अग्रवाल के साथ फिर से 12.51 पर अंदर गए और दूसरा सेट में नामांकन दाखिल किया। राजनीतिक जानकारों की मानें तो ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि तीन बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं। बता दें कि योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार हैं।
सुरक्षा के घेरे में कलेक्ट्रेट
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसी को देखते हुए कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटनिर्ंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर (एआरओ) ने बैठकर, उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नामांकन कक्षों समेत पूरे कलेक्ट्रेट परिसर और शास्त्री चौराहे से कचहरी चौराहे तक का निरीक्षण कर तैयारियां जांची। नामांकन के दौरान यह मार्ग बंद रहेगा। इससे सिर्फ प्रशासन एवं पुलिस के अफसरों की ही गाड़ियां गुजर सकेंगी। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर एवं उसके आस- पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष के बाहर व भीतर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सभी पर नजर रखी जाए।
ये खबरें भी पढ़ें
–प्रेमिका से मिलने की बेताबी प्रेमी को पड़ी भारी, जा गिरा कुएं में