Yogi Adityanath News: मुस्लिम युवक ने कर दिया ऐसा कमाल कि उसकी पीठ थपथपा उठे सीएम योगी, देखें वीडियो
Yogi Adityanath in Gorakhpur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम योगी एक युवक की पीठ थपथाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आया है. एक मुस्लिम युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सामने लय और राग के साथ रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाते हुए दिखाई दे रहा है. यह सुनकर योगी इतने भावुक हो जाते हैं कि वह युवक को अपलक निहारते रहते हैं और फिर ताली बजाकर उसका हौसला बढ़ाते हैं.
गोरखपुर में दिव्य कला और कौशल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था, जिसका शुभारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. कार्यक्रम में ब्लाइंड चाइल्ड एजुकेशन और हैंडीकैप डेवलपमेंट नाम से भी एक प्रदर्शनी लगाई गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां भी प्रदर्शन को देखने के लिए पहुंचे. तभी यहां सीएम को एक मुस्लिम युवक दिखा और वह उसके पास भी गए. जैसे ही सीएम उसके पास पहुंचे और उसे मालूम हुआ कि सीएम उसके सामने खड़े हैं, उसने रामचरितमानस की चौपाइयां सुनानी शुरू कर दी. उसकी आवाज इतनी मधुर थी कि सीएम ठिठक कर उसे सुनते रहे और फिर ताली बजाकर और उसकी पीठ थपथपाकर उसकी प्रशंसा की.