लातों के भूत…? मुर्शिदाबाद हिंसा पर आग-बबूला हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ; कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाई खरी-खोटी…Video
Yogi Adityanath: नए वक्फ कानून को लेकर देश के तमाम हिस्सों में लगातार मुस्लिम संगठन हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तो हाल ये है कि यहां से हिंदू घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.
इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने हिंसक प्रदर्शन पर कहा, ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद वो बांग्लादेश जाए, बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खामोश है.’
इसी के साथ ही सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि गाल की सीएम दंगाइयों को शांतिदूत बताती हैं. बंगाल जल रहा है और वह चुप बैठी हैं. इसी के साथ ही उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है.
बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं,
अरे, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं… pic.twitter.com/6FN7C7kknt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2025
मौन है सपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में आगे कहा कि‘पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है. सरकार मौन है. सब लोग मौन हैं. कौन मौन है दंगों पर.” सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मौन है. वे धमकी पर धमकी दे रहे हैं. बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उसका समर्थन किया जा रहा है. सीएम ने आगे कहा कि अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए. क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हुए हैं. इसी के साथ ही योगी ने प्रदेश के लोगों को 2017 के पहले की याद दिलाई और कहा कि याद कीजिए साल 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को. हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है. बिना डंडे के मानेंगे नहीं.
पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क हरदोई में बनने जा रहा है…
महाराजा नरपति सिंह जी की पावन धरा पर जो तालाब है, उसे पक्षी विहार के रूप में सरकार विकसित करेगी… pic.twitter.com/sWcEgCKuio
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2025
सीएम ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बयान हरदोई में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. इस मौके पर सीएम योगी ने 650 करोड़ रुपये की लागत की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले में वक्फ बोर्ड के नए कानून को लेकर जमकर हिंसा हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल तमाम खबरों के दावों के मुताबिक, यहां से हिंदुओं का पलायन शुरू हो गया है. हिंसा में हिंदू पिता-पुत्र के साथ ही तीन लोगों की हत्या हुई थी. हालांकि स्थानीय प्रशासन का दावा है कि अब वहां हालात नियंत्रण में हैं.
पिछली सरकारों को जनता-जनार्दन के विकास से कोई मतलब नहीं था,
ये प्रदेश में केवल अपने परिवार का विकास करने के लिए आए थे… pic.twitter.com/MGUi5hQzzI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2025
ये भी पढ़ें-MP News: हनुमान जयंती के जुलूस पर जमकर चले पत्थर…कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने CM से कर दी ये बड़ी मांग-Video