MP News: हनुमान जयंती के जुलूस पर जमकर चले पत्थर…कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने CM से कर दी ये बड़ी मांग-Video

April 14, 2025 by No Comments

Share News

Guna Violence Update: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर लगतार से तनाव बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जगह-जगह हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और हनुमान चौराहे पर बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदू समाज के लोग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं कंडेल गंज की ओर जा रही भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और भीड़ को खदेड़ दिया गया है. तो इसी बीच बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का बयान भी सामने आया है.

ऐसे लोग जीने के लायक नहीं

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना को लेकर कहा कि गुना टेकरी सरकार हनुमान जी की भूमि है. इस जगह पर इस तरह का कृत्य निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि देश को तोड़ने वाले हिंदुओं को डराने के लिए विशेष मजहब के लोग अपने मजहब का भौकाल बनाने के लिए इस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं. उन्होंने आगे ये कहा कि जो लोग किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान पथराव करते हैं, वे न तो मनुष्य कहलाने के लायक हैं और न ही जीने के लायक हैं. भारत सरकार इस तरह के लोगों को फांसी की सजा देनी चाहिए. किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे लोगों को दंड मिलना चाहिए. सीएम मोहन यादव जो मेरे बहुत प्रिय हैं, लाड़ले हैं. मैं उनसे दोषियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने की मांग करता हूं.

जानें क्या है मामला

शनिवार, 12 अप्रैल को यानी हनुमान जयंती के दिन गुना में शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाल रहा था. जुलूस में सबसे आगे डीजे चल रहा था और उसके पीछे युवा नाचते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. जुलूस में लगातार धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे. करीब 7:30 बजे जुलूस जैसे ही कर्नलगंज इलाके में पहुंचा और मस्जिद के सामने रुका. इसको लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि जुलूस के रुकते ही एक पार्षद की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई. तभी कहीं से जुलूस पर पत्थर फेंके जाने लगे. घटना के बाद से ही माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है और सियासत भी तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं और एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति को नियंत्रित कर इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है.

कुछ लोग हुए घायल

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हत्या की कोशिश जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि पत्थरबाजी में कुछ लोग घायल हुए हैं और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए हैं. बाजार बंद करवा कर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव भी किया और सड़क पर जाम कर देर रात तक हंगामा किया. तो वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी कर रही है.

कांग्रेस-भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग

इस घटना को लेकर जहां कांग्रेस ने पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े करते हुए एकतरफा एक्शन बताया है तो वहीं भाजपा ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ ने कहा है कि पुलिस ने एकतरफा एक्शन लिया है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर एक SP ने वीडियो जारी किया है जिसमें SP ने ये कबूला की जुलूस गलत रूट पर निकला था. तो वहीं सीसीटीवी में पत्थरबाजी नहीं दिखी. प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिस रूट पर जुलूस निकला उसकी अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं अब्बास हफीज ने कहा कि मस्जिद के सामने जानबूझकर नारे लगाए गए. इसी के साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की मांग की है और सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पक्षपात कौन कर रहा है. SP का पहला बयान सही है या बाद की कार्रवाई सही है…जवाब मिलना चाहिए.

तो वहीं भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि जब महू में घटना हुई थी तब भी कांग्रेस ने रास्ते पर सवाल उठाए थे. अब फिर कांग्रेस प्रवक्ता कह रहे हैं कि गलत रास्ते से जुलूस निकाला गया. कांग्रेस का चरित्र है दूसरा पाकिस्तान बनाना. भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश को बंटवारे के रास्ते पर ले जा रही है. हिंदुओं की यात्रा निकलती हैं तो तकलीफ किसे हो रही है देख सकते हैं. इसी के साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या भारत में आदमी जय श्री राम नहीं बोल सकता.

ये भी पढ़ें-वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन….कहीं पुलिस कर्मियों पर फेंकी गई बोतलें तो कहीं हिंदूओं का पलायन शुरू; मुस्लिम संगठनों की ये है तैयारी-Video