Yogi Cabinet Expansion: राजभर-दारा सिंह चौहान सहित चार नेता बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, देखें क्या बोले सीएम योगी, देखें वीडियो

March 5, 2024 by No Comments

Share News

Yogi Cabinet Expansion:योगी सरकार 2.0 के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। कई महीनों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबर सामने आ रही थी. इस तरह से राजभर सहित तमाम नेताओं का इंतजार भी खत्म हो गया है. मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार और सुनील शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। तो वहीं मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को लेकर सीएम योगी ने बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!