RAJASTHAN: पाकिस्तान खूफिया एजेंसी को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी भेजने वाला गैसे एजेंसी संचालक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जयपुर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को राजस्थान इंटेलिजेंस एंड मिल्रिटी इंटेलिजेंस ने धर दबोचा है। आरोपी इंडेन गैस एजेंसी का संचालक है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करता था।
इस सम्बंध में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप कुमार (30) है। वह झुंझुनू जिले के नरहड़ गांव का रहने वाला है। उसने कथित तौर पर एक पाकिस्तानी अधिकारी ने उससे व्हाट्सएप चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया था और उससे नरहद में सेना शिविर की तस्वीरें और संवेदनशील गोपनीय जानकारी मांगी थी। इसके लिए उसे बड़ी धनराशि दी गई थी। स्टेट इंटेलिजेंस एंड मिल्रिटी इंटेलिजेंस दक्षिणी कमान ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।
–लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
12 सितंबर को नरहद स्थित इंडेन गैस एजेंसी के निदेशक संदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए संयुक्त पूछताछ केंद्र जयपुर ले जाया गया है। डीजी मिश्रा ने बताया कि जुलाई 2021 में पाकिस्तान के एक अधिकारी ने आरोपी के मोबाइल पर कॉल की थी। इसके बाद पैसे की लालच में संदीप ने जानकारी भेज दी और व्हाट्सएप चैट के जरिए अपना बैंक खाता नम्बर भी भेजा और धनराशि हासिल की। आरोपी के फोन की जांच की गई, जिसमें उपरोक्त सभी बातें सही पाई गईं। इसके बाद उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्य खबरें भी पढ़ें-