RAJASTHAN: पाकिस्तान खूफिया एजेंसी को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी भेजने वाला गैसे एजेंसी संचालक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

November 27, 2021 by No Comments

Share News

जयपुर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को राजस्थान इंटेलिजेंस एंड मिल्रिटी इंटेलिजेंस ने धर दबोचा है। आरोपी इंडेन गैस एजेंसी का संचालक है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करता था। 

इस सम्बंध में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप कुमार (30) है। वह झुंझुनू जिले के नरहड़ गांव का रहने वाला है। उसने कथित तौर पर एक पाकिस्तानी अधिकारी ने उससे व्हाट्सएप चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया था और उससे नरहद में सेना शिविर की तस्वीरें और संवेदनशील गोपनीय जानकारी मांगी थी। इसके लिए उसे बड़ी धनराशि दी गई थी। स्टेट इंटेलिजेंस एंड मिल्रिटी इंटेलिजेंस दक्षिणी कमान ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।

लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार बनी आग का गोला, मचा  हड़कंप, देखें वीडियो

12 सितंबर को नरहद स्थित इंडेन गैस एजेंसी के निदेशक संदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए संयुक्त पूछताछ केंद्र जयपुर ले जाया गया है। डीजी मिश्रा ने बताया कि जुलाई 2021 में पाकिस्तान के एक अधिकारी ने आरोपी के मोबाइल पर कॉल की थी। इसके बाद पैसे की लालच में संदीप ने जानकारी भेज दी और व्हाट्सएप चैट के जरिए अपना बैंक खाता नम्बर भी भेजा और धनराशि हासिल की। आरोपी के फोन की जांच की गई, जिसमें उपरोक्त सभी बातें सही पाई गईं। इसके बाद उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य खबरें भी पढ़ें-

1-2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज

2-PM नरेंद्र मोदी ने कहा अब अलीगढ़ के हथियार से होगी हिंदुस्तान की रक्षा, बचपन की ये यादें ताजा कर गए प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो

5एक व्यक्ति के खाते में बैंक की गलती से पहुंचे पांच लाख, लौटाने से किया इंकार, कहा प्रधानमंत्री ने भेजा 

6-बिहार में लोगों के बैंक खाते में मोटी रकम आने का जारी है सिलसिला, अब एक किसान के खाते में आए 52 करोड़ रुपए, दो दिन पहले बच्चों के खाते में पहुंचे थे लाखों रुपए