लखनऊ में एक महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो

March 19, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीट दिया। आरोप है कि होमगार्ड ने फुटओवर ब्रिज पर खेल रही उसकी बच्ची को डांटा और डंडे से हाथ तोड़ देने की धमकी भी दी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला को जब मालूम हुआ कि होमगार्ड ने उसकी बच्ची को धमकी दी है तो उसने विरोध किया तो होमगार्ड ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। दोनों के बीच बहस बढ़ गई तो होमगार्ड ने महिला को डंडे से पीटने की धमकी दे दी। इसी के बाद महिला ने उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला होमगार्ड को चप्पल के पीट रही है और होमगार्ड उसे जैसे ही डंडे से मारने के लिए आगे बढ़ता है, तभी एक आदमी आकर डंडा पकड़ लेता है। इस बीच होमगार्ड ने कई बार महिला को धक्का दिया, जिससे वह गिर पड़ी। इस बीच आरपीएफ की महिला सिपाही भी बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़ी तो होमगार्ड ने उसे भी धक्का दिया। हालांकि काफी देर बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी को लेकर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने कहा है कि उनको इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि होमगार्ड और महिला के बीच हुई इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें एक नजर

प्रियंका चौपड़ा ने अपने विदेशी पति निक जोनास के साथ अमेरिका में खेली जमकर होली, एक-दूसरे को किया KISS, देखें वायरल वीडियो

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी

HOLI WISHES:रंगों के त्योहार में घोलें इन नए शुभकामना संदेशों का मिश्रण और तरोताजा कर दें अपने रिश्तों को

ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को दिया आदेश खत्म करें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, 24 मार्च को नाटो देश का शिखर सम्मेलन, ड्रोन वीडियो जिसमें रूसी सैनिक एक नागरिक को मार रहा है गोली

जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी लगाया प्रतिबंध, देखें रूसी हवाई हमले का ताजा वीडियो

पंडित खुद भागे…1990 की सच्चाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धमाका, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश के 6 राज्यों में किया गया टैक्स फ्री, वीडियो में देखें दर्द की एक झलक, लोगों ने कहा नहीं पता था कश्मीर में ऐसा हुआ था