Accident: भीषण सड़क हादसे में जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी का निधन, दो गम्भीर रूप से घायल; अंतिम संस्कार होगा यहां

November 24, 2024 by No Comments

Share News

Accident News: रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण सड़क हादसे में जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया. ये हादसा यमुना एक्सप्रेस पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रही दो कारों को टक्कर मार दी. हादसे में महाराज की अन्य दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. विशाखा वृंदावन के प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ भक्ति धाम की अध्यक्ष थीं. हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में हुआ.

मालूम हो कि डॉ. विशाखा त्रिपाठी अपनी दो बहनों श्यामा और कृष्ण त्रिपाठी के साथ कार से वृंदावन से दिल्ली जा रहीं थीं. उनको दिल्ली के एयरपोर्ट से सिंगापुर की फ्लाईट थी. उनकी कार जैसे ही यमुना एक्सप्रेस पर दनकौर के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा डंपर अनियंत्रित हो गया और उनकी कार को रौंदता हुआ चला गया. डंपर ने एक अन्य कार को भी रौंदा. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में करीब पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और कार ड्राइवर भी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी एक कार में बैठीं थीं. तो वहीं, दूसरी कार में उनकी दो बहनें श्यामा त्रिपाठी और कृष्ण त्रिपाठी बैठी हुई थीं. अनियंत्रित डंफर ने इन दोनों कारों में इतनी तेज टक्कर मारी कि दोनों ही कार में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने विशाखा त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया.

अंतिम संस्कार होगा वृंदावन में

जगद्गुरु कृपालु परिषद ने घटना की पुष्टि करते हुए शोक जताया है और परिषद ने बताया है कि अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा. बता दें कि पुलिस ने मृतक डॉ. विशाखा त्रिपाठी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: महिला शिक्षिका और प्रधानाध्यापक के बीच हुई मारपीट…वायरल हुआ वीडियो