Plane Crash: सब कुछ जल कर हुआ राख लेकिन भगवद् गीता का एक-एक पेज सलामत…अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ चमत्कार-Video
Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार यानी कल (12 जून) अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सब कुछ जलकर खाक हो गया. जहां प्लेन पूरी तरह से टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया तो वहीं जिस इमारत से टकराया वो भी जल गई. तो वहीं उसकी चपेट में आने वाले आस-पास मौजूद पक्षी, पशु भी जलकर खाक हो गए लेकिन इस दिल दहला देने वाले हादसे से एक भगवद् गीता पूरी तरह से सुरक्षित बरामद हुई है.
सोशल मीडिया पर श्रीमद्भगवत गीता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके एक-एक पेज सही सलामत दिखाई दे रहे हैं. ये श्रीमद्भगवत गीता प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य में लगे एक युवक को मिली तो उसके आस-पास के खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसे चमत्कार माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि जहां इस बड़े हादसे में प्लेन की चपेट में आने वाली हर चीज जलकर राख हो गई तो वहीं भागवत गीता सही सलामत बच कैसे गई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर मिली इस श्रीमद्भागवत गीता का कवर का कुछ पार्ट जला है, शुरुआत के एक-दो पन्ने पर भी आग से जलने के निशान मौजूद है. लेकिन अंदर के सभी पन्ने और किताब में मौजूद भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें बिल्कुल सही सलामत हैं.
माना जा रहा है कि इस पुस्तक को कोई यात्री अपने साथ ले जा रहा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास फैलाना कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह पुस्तक किसी यात्री के लगेज में रहा होगा, जो सुरक्षित बच गया.
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में श्रीमद्भावगत गीता को दिखाने वाला शख्स कहता हुआ दिख रहा है कि हम यह मान सकते हैं कि यह भगवान का मैसेज है कि आप भगवान की वाणी की ओर लौटे.
गौरतलब है कि 12 जून 2025 को इस विमान क्रैश में 241 लोगों समेत 265 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को हुए हादसे के बाद 265 शवों को पोस्टमार्टम के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया था. तो वहीं विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद शुक्रवार को उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये हैं. इसको लेकर एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक केवल छह की ही शिनाख्त हो सकी है क्योंकि उनके चेहरे पहचाने जा सकने की हालत में थे.
No fans of #sanatani will pass without liking this post ❤️
विमान में एक यात्री भागवत गीता लेकर सफर कर रहे थेभगवत गीता बिल्कुल सही सलामत प्लेन के मलबे में मिला है#FridayFeeling #planecrash #PlaneCrashIndia #AhmedabadPlaneCrash #Ahmedabad #BreakingNews #AirIndiaFlightCrash pic.twitter.com/liD1Mu6Xjh
— Savita patel (@patel_savi9373) June 13, 2025