‘चारो ओर लाशें ही लाशें थीं… मैं चीखा और फिर…” मौत के विमान में अकेले जिंदा बचे विश्वास ने सुनाई टेकऑफ के बाद की रूह कंपा देने वाली कहानी-Video
Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार यानी 12 जून 2025 की तारीख एक भीषण प्लेन हादसे को लेकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो जिस किसी ने भी देखे उनकी आंखों से भयावह मंजर के पल हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं तो फिर जरा सोचिए जिनकी आंखों के सामने ये हादसा हुआ हो तो उनकी हालत क्या होगी. कुछ ऐसा ही हुआ इस प्लेन हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार रमेश नाम के शख्स का.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. वह विमान हादसे वाली जगह पर भी गए. तो वहीं अस्पताल पहुंचकर एकमात्र जिंदा बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार (Vishwash Kumar Ramesh) से मुलाकात की। विश्वास ने उनके बात करते हुए कहा कि मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था।
बता दें कि विश्वाश कुमार रमेश को होश आया तो उनके आस-पास विमान के टुकड़ों के साथ ही शव भी बिखरे पड़े थे. किसी ने उन्हें उठाकर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया. उनके पास अब भी अपना बोर्डिंग पास मौजूद है. वे एकमात्र गवाह हैं उस भयावह हादसे के. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें वह भागते हुए दिख रहे हैं और उनको एम्बुलेंस में बैठाया गया.
#AirIndiaPlaneCrash | Of the 242 passengers on board the ill-fated Air India flight, only one made it out alive.
Meet Ramesh Vishwas Kumar — seated on 11A, he defied all odds with a survival chance of just 0.000001%.#AhmedabadPlaneCrash #planecrash pic.twitter.com/CPPZTePiaV
— Organiser Weekly (@eOrganiser) June 12, 2025
उन्होंनें कहा कि जैसे ही उनकी आंख खुली, तो चारों ओर लाशें ही लाशें थीं… मैं डर गया. खड़ा हुआ और बस दौड़ने लगा…चारो ओर धुआं था, मैं ठीक से चीख भी नहीं पा रहा था…” 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश गुरुवार को अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए हैं. बता दें कि इस विमान में 242 लोग सवार थे जिसमें से केवल विश्वास कुमार ही जिंदा बचे हैं. ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. फिलहाल विश्वास का इलाज अस्पताल में जारी है.
Prime Minister Narendra Modi visited Civil Hospital in Ahmedabad to meet victims injured in the Air India crash that claimed 265 lives.
He also met Vishwas Kumar Ramesh, the sole survivor of the tragic incident. Modi spent time in Ward C7, where 25 injured individuals are… pic.twitter.com/hK0yFZF1sy
— The CSR Journal (@thecsrjournal) June 13, 2025
क्या हुआ टेकऑफ के बाद?
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, असारवा के जनरल वार्ड में मीडिया से बात करते हुए विश्वास ने कांपते शब्दों में हादसे के भयावह मंजर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि “टेकऑफ के करीब 30 सेकंड बाद जोरदार आवाज आई और फिर विमान ज़मीन से टकरा गया. सब कुछ इतना तेज़ हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला.” बता दें कि विश्वास की आंखों के साथ ही सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं लेकिन वे होश में हैं और बड़ी हिम्मत दिखाते हुए बात कर रहे हैं.
अस्पताल में पसरा मातम
बता दें कि गुरुवार को फ्लाइट क्रैश होने के बाद से ही अहमदाबाद सिविल अस्पताल में परिजन अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं. तो वहीं विश्ववास के बचने को लेकर किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है. तो वहीं गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा था कि मृतकों की पहचान के लिए बी.जे. मेडिकल कॉलेज में DNA टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अपील है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान की जा सके. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है. उनका इलाज जारी है.
उन्होंने ये भी बताया कि अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 6357373831 और 6357373841। आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई है। लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट ने करीब 1.38 बजे उड़ान भरी। टेक ऑफ के कुछ सेकेंड के बाद ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया।
ये भी पढ़ें-Plane Crash: जानें कब हुआ था दुनिया का पहला प्लेन हादसा और कितने लोगों की गई थी जान?