पूरी रात सोया था स्कूल बैग लेकर…Plane Crash में बुजुर्ग ने खो दिया पूरा परिवार; पोते की शरारतें बता कर रो पड़े-Video
Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद जहां पूरा देश दुखी है तो वहीं इस प्लेन क्रैश मे मारे गए लोगों के परिजनों का हाल बेहाल है. इस प्लेन क्रैश में किसी ने अपना भाई तो किसी ने अपना बेटा खो दिया है. तो वहीं किसी का तो पूरा का पूरा परिवार ही खत्म हो गया है. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग अपने पोते की शरारतें बताते हुए रो पड़े.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बुजुर्ग बता रहे हैं कि किस तरह उनका पोता लंदन जाने को लेकर खुश था और वह अपने नए स्कूल बैग के साथ पूरा रात सोया था. बुजुर्ग का नाम डा. जेपी जोशी है. इस प्लेन में उनके डॉक्टर बेटा प्रतीक जोशी के साथ ही उनकी डाक्टर पत्नी व्यास और तीन बच्चों की मौत हो गई है.
इस हादसे से एक दिन पहले की बात बताते हुए जेपी जोशी रो पड़ते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में जेपी जोशी कहते हैं कि मेरा पोता मेरे साथ पूरी रात सोया था. हमने उसके लिए स्कूल बैग खरीदा था, जिसे लेकर वह पूरी रात सोया था. बच्चों ने कहा था कि अब वह लंदन में पढ़ेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि डा. जोशी ये बात बताते हुए अपने आंसू भी पोछते जा रहे है.
“My grandsons slept with me the whole night. We had purchased their school bags. They slept all night with their school bags, saying they would now study in London.” – Dr Prateek Joshi’s father, Dr JP Joshi💔 #AirIndiaCrash pic.twitter.com/Jhp2gGDL0M
— Shilpa (@shilpa_cn) June 13, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन पहले ही डा. कोमी व्यास ने अपने अस्पताल को मेल भेजा था और नौकरी छोड़ने की बात करते हुए लंदन में नई शुरुआत करने की बात कही थी. डॉ. कोमी व्यास एक होनहार सर्जन थीं. वह लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रही थीं. वह पूरी तरह से लंदन में शिफ्ट हो रही थीं. उनका वीज़ा लग चुका था, फ्लाइट बुक थी और घर का सामान भी पैक होने लगा था लेकिन 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश में पूरा परिवार खत्म हो गया और उनके साथ ही उनके परिवार का भी सपना एक ही झटके में चूर-चूर हो गया.
डा. जोशी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. दरअसल प्रतीक जोशी करीब छह साल पहले ही लंदन शिफ्ट हो गए थे लेकिन अब वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ स्थायी रूप से वहीं बसने के लिए जा रहे थे. यही वजह थी कि उनकी पत्नी ने दो दिन पहले ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था ताकि लंदन में नई शुरुआत की जा सके.
यही वजह रही कि इस फ्लाइट में पूरा परिवार लंदन जाने के लिए सवार हुआ था लेकिन विमान हादसे में पूरा परिवार ही खत्म हो गया और घर में अब उनके बुजुर्ग पिता की आंखों में बस आंसू रह गए हैं. प्रतीक और कोमी डा. जेपी जोशी के परिवार के पढ़े-लिखे और मेहनती सदस्य थे. इस हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
May the souls of all lost RIP. Life is not guaranteed, life is not fair. Take nothing for granted. Cherish each day with your loved ones. Be grateful. Prayers for the grieving families. 🙏🏻💔🇮🇳🇿🇦#AirIndiaCrash pic.twitter.com/v3jqCOFhZb
— Simon Grindrod (@SimonPGrindrod) June 13, 2025
राजस्थान के 10 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस विमान हादसे में जहां बांसवाड़ा से प्रतीक जोशी सहित परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है तो वहीं उदयपुर से 4 लोग और बालोतरा से खुशबू राजपुरोहित की मौत की पुष्टि हुई है. खुश्बू राजपुरोहित के पति लंदन में डाक्टर हैं और वह काफी वक्त से वहीं रह रहे थे. इसी साल उनकी शादी हुई थी और वीजा न होने के कारण खुश्बू पहले नहीं जा सकी थीं. अब वीजा मिलने के बाद खुश्बू पहली बार अपने पति के पास लंदन जा रही थीं लेकिन इस हादसे में उनकी मौत हो गई है. उदयपुर जिले के रुंडेडा गांव के वर्दी चंद मेनारिया और प्रकाश मेनारिया की भी मौत हुई है. तो वहीं उदयपुर शहर के मार्बल व्यवसायी पिंकू मोदी के 24 साल के बेटे शुभ और 22 साल की बेटी शगुन मोदी की भी मौत हो गई है.