Ahmedabad: हाई राइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग…जान बचाने के लिए कूदी युवती; डरा देने वाला Video वायरल
Ahmedabad: अहमदाबाद के खोखरा इलाके की एक हाई राइज बिल्डिंग की चौथी फ्लोर में आग लगने से पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. आग में फंसे लोगों ने खुद को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा दी. इसका दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवती को इस तरह से प्रभावित क्षेत्र से निकाला जा रहा है कि वह इमारत से नीचे गिरने से बाल-बाल बची.
फिलहाल आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई है और मणिनगर फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग में फंसे सभी 18 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई थीं. लोगों को रेस्क्यू करने के दोरान ही फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि आग किसी घर में नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया था और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे.
इस दौरान तीन दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म (सीढ़ी) भी मंगवाई गई थी।
— Prof. Sudhanshu 𝕋ℙ𝕊🚩 (@ProfSudhaanshu) April 12, 2025
ये भी पढ़ें-नौकरी से घर पहुंचा पति तो घर में प्रेमी के साथ मिली पत्नी…बोली ‘नीले ड्रम में डाल दूंगी’-Video