नौकरी से घर पहुंचा पति तो घर में प्रेमी के साथ मिली पत्नी…बोली ‘नीले ड्रम में डाल दूंगी’-Video
Jhansi News: उत्तर प्रदेश में पति के साथ पत्नी की बेवफाई की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब ताजा खबर झांसी से सामने आई है. यहां नौकरी कर थका-हारा पति जब घर पहुंचा तो पत्नी किसी और के साथ यानी अपने प्रेमी के साथ मिली. इस पर पति ने पुलिस बुला ली लेकिन दबंग प्रेमी ने वीडियो बनी रही पुलिस को ही धक्का दे दिया.
तो वहीं इस मामले में पति पवन ने पत्नी से खुद की जान को खतरा बताया है. साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा है कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है और उसकी पत्नी वो कई बार उसे मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दे चुकी है. वह बार-बार उसे और उसके बेटे को नीले ड्रम में डालने की बात कहती है. पवन ने प्रशासन से निवेदन किया है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर कार्रवाई की जाए.
पवन ने मीडिया को बताया कि वह नौकरी कर घर पहुंचा तो उसे शक हुआ कि घर के अंदर कोई और भी पत्नी के साथ है. इस पर वह गेट पर ही कुछ देर के लिए खड़ा रहा. जब उसका शक यकीन में बदल गया तो उसने पुलिस बुला ली और इसके बाद गेट खुलवाया तो प्रेमी ने पुलिस को ही धक्का दे दिया. पवन ने बताया कि पत्नी का प्रेमी मऊरानीपुर नगर पालिका का पार्षद है.
साक्षात ख़ुद मौके का वीडियो देखिए… pic.twitter.com/1JOZkbBwxn
— Prof. Sudhanshu 𝕋ℙ𝕊🚩 (@ProfSudhaanshu) April 10, 2025
पत्नी के कहने पर छोड़ दिया पार्षद को
पवन ने कहा कि पुलिस पार्षद को पकड़ कर थाने ले आई थी लेकिन पत्नी के कहने पर उसे छोड़ दिया. पवन ने कहा कि मुझे पत्नी पर भरोसा नहीं है. अगर मैं और उसके साथ रहा तो हो सकता है कि मेरी भी बॉडी ड्रम में मिले. अगर पत्नी उसके साथ रहना चाहती है तो रहे मुझे कोई मतलब नहीं लेकिन मेरे बच्चे को कुछ नहीं होना चाहिए. वह लगातार मुझे मारने की धमकी दे रही है.
महोबा अस्पताल में तैनात है पवन
बता दें कि पवन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा कर्मी है और महोबा जिला अस्पताल में तैनात है. तो वहीं उसकी पत्नी जीजीआईसी मऊरानीपुर में क्लर्क के पद पर कार्य कर रही है. दोनों काफी समय से विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रहते हैं. उनका एक छह साल का एक बच्चा भी है.
सीओ का बयान
इस मामले में सीओ रामवीर सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि मऊरानीपुर का है, जिसमें एक युवक महिला के घर से निकलता दिखाई दे रहा है. पुलिस पकड़कर उसे थाने लेकर आई और पूछताछ की तो महिला ने लिख कर दिया है कि मेरे पेट में दर्द था. दवा के लिए उसे बुलाया था. फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता है. ये खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल अन्य जानकारियों के आधार पर लिखी गई है.
जानें क्या है सौरभ हत्याकांड?
बता दें कि मेरठ में युवती मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी और फिर टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में भर दिया था और ऊपर से सीमेंट डाल दिया था. इस हत्याकांड का खुलासा सौरभ की पांच साल की बेटी ने किया था. उसी ने बताया था कि पापा ड्रम में हैं. इसके बार पुलिस ने कार्रवाई की. अब मुस्कान और साहिल हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें-संभल की जामा मस्जिद फिर विवाद में…बदल दिया गया नाम…अब कहा जाएगा ये