AKTU: एकेटीयू ने दिया बीफार्मा में सीधे प्रवेश का मौका…21 से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

February 21, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में सत्र 2024-25 के बीफार्मा पाठ्क्रम के लिए काउंसलिंग के बाद बची मैनेजमेंट कोट और रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्री पंजीकरण 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रवेश के लिए सीयूईटी 2024 परीक्षा में शामिल और नहीं भी शामिल अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हैं सम्मिलित हो सकते हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के मुख्य पेज पर पंजीकरण के लिए लिंक दिया गया है। लिंक खोलते ही आवेदन प्रारूप खुलेगा। जिस पर मांगी गयी सूचना को भरना होगा। इस पर भरी गयी सूचनाएं अगले चरण में संशोधित नहीं की जा सकेंगी।

इसलिए इसे पूरी सावधानी से भरना जरूरी है। सूचना भरने के क्रम में अभ्यर्थी को अपने सम्पर्क विवरण की सूचना को मोबाइल ओटीपी से सत्यापित करना पड़ेगा जिससे आगे की सभी सूचनाएं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से सत्यापित होंगी। ओटीपी सत्यापित करने के बाद अभ्यर्थी को एक पंजीकरण संख्या मिलेगी। जिससे वह अपने डैशबोर्ड पर पहुंचेगा। जहां उसे अपना शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद बची जानकारी को भरा जाएगा। पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार रिचेक का भी मौका मिलेगा। इसके बाद फाइनल सबमिट कर प्रिंट लिया जा सकेगा।

पंजीकरण प्रिंट में क्यूआर कोड जरूर दिखना चाहिए। साथ ही जिस पंजीकरण का भुगतान ऑनलाइन नहीं होगा उसे मान्य नहीं माना जाएगा।

ये भी पढ़ें-Lucknow: “रियल लाइफ में जीत नहीं पाए…” छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान करने वाली महिला पर दर्ज हुआ मुकदमा-Video