Lucknow: “रियल लाइफ में जीत नहीं पाए…” छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान करने वाली महिला पर दर्ज हुआ मुकदमा-Video

February 21, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ जहां लगातार लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर कुछ विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे हैं. इसी बीच लखनऊ के मड़ियांव थाने में सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या गौरव त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया है और उन्होंने पूर्व पत्रकार काविश अजीज पर संभाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया है.

दरअसल लखनऊ में पूर्व पत्रकार काविश अजीज ने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट @azizkavish से संभाजी महाराज को लेकर एक विवादित पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फ़िल्म ‘छावा’ के एक दृश्य को साझा करते हुए मुगल आक्रांता औरंगज़ेब को ‘Artist’ और खून से लथपथ संभाजी महाराज को ‘Art’ बताया है और इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है “रियल लाइफ में जीत नहीं पाए, फिल्म में जीत कर ही तसल्ली कर लेने दो.” इसी के बाद से कविश अजीज के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.

संभाजी महाराज को लेकर किए गए इस विवादित पोस्ट के खिलाफ दिव्या गौरव त्रिपाठी की ओर से मड़ियांव थाने में तहरीर दी गयी है. इसके बाद तहरीर के आधार पर काविश अजीज के खिलाफ BNS की धारा 353 (2) और सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत धारा 66 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

मालूम हो कि काविश की ओर से पहले भी हिंदू धर्म के तमाम पर्वों व महाकुंभ पर विवादित बयानबाजी की गई है. वह लगातार सनातन धर्म पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमले कर रही हैं. उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर सनातनियों की ओर से विरोध किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Meerut: PAC जवान पर हमला…पहुंचे थे गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में-Video